Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने कंगना और निर्देशक कृष के बीच विवाद पर रखी अपनी बात

    कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका ने पांचवे दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

    By Rahul soniEdited By: Updated: Thu, 31 Jan 2019 08:29 AM (IST)
    बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने कंगना और निर्देशक कृष के बीच विवाद पर रखी अपनी बात

    मुंबईl फिल्म मणिकर्णिका कंगना रनौत स्टारर फिल्म है जिसको लेकर लगातार विवाद खड़े हुए। फिलहाल कंगना रनौत और डायरेक्टर कृष के बीच विवाद हुआ था जिसको लेकर बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपनी बात सामने रखी है।

    फिल्म अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में पत्रकारों से हुई विशेष बातचीत में कंगना रनौत और फिल्म निर्देशक कृष को लेकर हुए विवाद पर उनकी टिप्पणी दी हैl इस बारे में बताते हुए तमन्ना भाटिया कहती है, 'मैं कृष को व्यक्तिगत तौर पर जानती हूँ मैंने उनके साथ काम नहीं किया है लेकिन हम एक ही इंडस्ट्री में काम करते हैं तो एक दूसरे को जानते हैl कंगना को मैं बतौर अभिनेत्री जानती हूँ मैंने उनका काम देखा हैl मैं एक ही बात कह सकती हूँ कि कंगना को बतौर अभिनेत्री कोई छू नहीं सकताl वह एक अद्भत अभिनेत्री हैं और मैं उनकी प्रशंसक भी हूँ और उनसे प्रेरित भी हूँl फिल्में बनाना, आप जो देखते हैं, आपके सामने मात्र उपरी बातें आती हैंl फिल्में बनाने में जो मेहनत जाती है मुझे लगता है उसे बया भी नहीं किया जा सकताl सेट पर कभी कभी चीजें बिगड़ जाती है फिर वह निर्देशक के कारण हों या किसी और चीज के कारण लेकिन फिल्में बननी है और रिलीज होनी हैl कृष एक अच्छे निर्देशक हैl मैंने उनकी दक्षिण की बनी कई फिल्में देखी हैंl यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन दोनों की अनबन हो गई है लेकिन मुझे लगता है रचनात्मक लोगों के साथ ऐसा होता हैl हमारा कोई गणित वाला काम नहीं हैl जहाँ 2 और 2 चार ही होंगे और दोनों को आपस में सहमति रखनी चाहिए लेकिन अगर नहीं हो रहा है तो उन्हें फिल्म को ध्यान में रखकर निर्णय लेना चाहिएl मेरा इस विवाद में कुछ भी कहना गलत होगा क्योंकि मैं फिल्म के सेट पर नहीं गई थी और मेरा ऐसा मानना है कि अगर आप सेट पर नहीं है तो और भी कुछ नहीं बोलना चाहिए क्योंकि आपको पता नहीं होता कि सेट पर क्या हुआ हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगे वे कहती हैं कि, मुझे इस बात का भी दुःख होता है कि मीडिया तक आधी बात ही पहुँचती हैl कई सारी बातें होती है सेट पर जिन्हें बताना बहुत ही मुश्किल हैl यही जीवन हैl आपको फिल्म बनानी है और लोगों को सिनेमाघरों तक लाना होता हैl अंत में फिल्में लोगों के लिए बनती हैl लोगों को देखनी है और उन्हें ही पसंद करनी हैl किसने बनाई कैसे बनाई वह एक रहस्य होता हैl 

    यह भी पढ़ें: शादी के बाद दीपिका पादुकोण को मिली नई ज़िम्मेदारी