‘Bahubali’ Prabhas ने किया ऐलान...देने वाले हैं Saho से जुड़ा बड़ा सरप्राइज
Prabhas Big surprise for Saaho Movie प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ये बता रहे हैं कि वो मगंलवार को बड़ा ऐलान करने व ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। बाहुबली एक्टर प्रभास कल यानी मंगलवार (21 मई) को कुछ बड़ा ऐलान करने वाले हैं। प्रभास ने खुद इस बारे में जानकारी दी है। प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक छोटा से वीडियो शेयर किया है जिसके जरिए उन्होंने बताया है कि वो कल कुछ सरप्राइज देने वाले हैं।
प्रभास ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर किया है। वीडियो में प्रभास व्हाइट कलर की टीशर्ट पहने हुए हैं और कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘हाय डार्लिंग्स.. आप लोग कैसे हैं? कल मेरे पास आपके लिए एक सरप्राइज है। इसलिए कल तक मेरे इंस्टाग्राम से कनेक्ट रहिएगा। लवू यू।
प्रभास ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में भी यही लिखा है। कैप्शन के साथ उन्होंने साहो सप्राइज का हैशटैग यूज किया है। जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्राभास अपनी अपकमिंग फिल्म साहो से जुड़ा कोई बड़ा ऐलान करने वाले हैं। प्रभास ने कैप्शन में लिखा है, Hello darlings... A surprise coming your way, tomorrow. Stay tuned... #SaahoSurprise।
View this post on Instagram
Hello darlings... A surprise coming your way, tomorrow. Stay tuned... #SaahoSurprise
ये भी पढ़ें : इंस्टाग्राम पर प्रभास की बाहुबली एंट्री का श्रद्धा कपूर ने किया स्वागत, बताया ऐसा इंसान
आपको बता दें कि प्रभास के साथ साहों में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्दा कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगी। वैसे प्रभास ने 17 अप्रैल को ही इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया है। लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि दो ही महनी में उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें : ‘बाहुबली’ Prabhas ने Instagram पर शेयर की पहली फोटो, फैंस ने दिया ये रिएक्शन
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।