Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुमर्ड गर्लफ्रेंड ने बांधे Aryan Khan की तारीफों के पुल, Ba***ds Of Bollywood पर क्या बोलीं लारिसा बोन्सी

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 05:00 PM (IST)

    आर्यन खान की बतौर निर्देशक पहली फिल्म द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का पहला लुक रिलीज हो गया है। जिस पर लोगों के शानदार रिएक्शन सामने आए हैं। लेकिन आर्यन खान की रुमर्ड गर्लफ्रेंड के रिएक्शन ने सबका ध्यान खींचा है। उन्होंने आर्यन खान के डायरेक्टोरियल डेब्यू की जमकर तारीफ की।

    Hero Image
    आर्यन की अपकमिंग सीरीज है बैड्स ऑफ बॉलीवुड

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान मनोरंजन की दुनिया में कदम रख रहे हैं, लेकिन कैमरे के पीछे से। उनकी बतौर निर्देशक पहली सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का पहला लुक हाल ही में जारी हुआ है और इस पर लोगों ने शानदार रिएक्शन दिए हैं। इस सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है आर्यन खान की रुमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोन्सी ने। वे आर्यन और उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लारिसा ने की आर्यन की तारीफ

    लारिसा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'अजेय, बेजोड़, और सचमुच दुनिया में नंबर 1! गर्व कहना कम है!' आर्यन ने उनकी कहानी री शेयर की और उनके सपोर्ट के लिए थैंक्यू कहा। यह पहली बार नहीं है जब लारिसा ने आर्यन के काम का सपोर्ट किया है। फरवरी में, जब नेटफ्लिक्स ने ऑफिशियल तौर पर इस शो की अनाउंसमेंट की थी तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। यह कमाल है! 'बॉलीवुड के बदमाश'।

    यह भी पढ़ें- रिलेशनशिप की खबरों के बीच एक ही इवेंट में स्पॉट हुए आर्यन खान और लारिसा बोन्सी, देखें तस्वीरें

    कौन हैं लारिसा?

    28 मार्च 1990 को ब्राजील में जन्मी लारिसा बोन्सी एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने हिंदी और तेलुगु फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म 'देसी बॉयज' के गाने 'सुबह होने ना दे' में एक डांसर के रूप में काम किया था। लारिसा ने सैफ अली खान की फिल्म 'गो गोवा गॉन' में एक छोटी सी भूमिका निभाई थी और तेलुगु एक्शन-कॉमेडी 'थिक्का' में लीड रोल प्ले किया है।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    पिछले साल आर्यन और लारिसा के रिश्ते को लेकर फैन्स ने अटकलें लगानी शुरू कर दीं, जब उन्होंने देखा कि आर्यन उन्हें और उनकी मां रेनाटा बोन्सी को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। लारिसा भी खान परिवार को फॉलो करती हैं। दोनों को मुंबई में एक पार्टी में दूसरे सेलेब्रिटीज के साथ न्यू ईयर 2025 मनाते हुए भी देखा गया था, जिससे और भी अफवाहें फैल गईं।

    'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' भारतीय सिनेमा की चमक धमक पर आधारित एक काल्पनिक ड्रामा है। आर्यन खान इसके निर्माता और निर्देशक हैं वहीं इसके को-प्रोड्यूसर और राइटर बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान हैं। स्टार कलाकारों में बॉबी देओल, लक्ष्य, सहर बाम्बा, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह, विजयंत कोहली और गौतमी कपूर शामिल हैं। शाहरुख खान इसमें कैमियो करेंगे और खबर है कई बड़े स्टार्स इसमें स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे। फिलहाल रिलीज डेट सामने नहीं आई है लेकिन यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

    यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan का OTT पर डेब्यू कन्फर्म, इस मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान