Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bade Miyan Chote Miyan vs Maidaan: क्लैश पर BMCM डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, अजय देवगन की फिल्म को लेकर कही ये बात

    Updated: Thu, 04 Apr 2024 08:02 AM (IST)

    ईद पर दो बड़ी फिल्में बड़े मियां छोटे मियां और मैदान बॉक्स ऑफिस पर टक्कराने वाली है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म की रिलीज डेट का एलान काफी पहले कर दिया गया था। वहीं अजय देवगन ने भी कुछ दिनों पहले मैदान की रिलीज की घोषणा ईद पर कर दी। ऐसे में अब 2024 का सबसे बड़ा क्लैश बॉक्स ऑफिस पर होने वाला है।

    Hero Image
    क्लैश पर BMCM डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ईद पर दो बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टक्कराने वाली है। बड़े मियां छोटे मियां और मैदान का ये क्लैश 2024 की सबसे बड़ी भिड़ंत होने वाली है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म की रिलीज डेट का एलान महीनों पहले कर दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अजय देवगन ने हाल ही में अपनी फिल्म मैदान की रिलीज की घोषणा की। इस क्लैश पर अब बड़े मियां छोटे मियां के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने चुप्पी तोड़ी है।

    यह भी पढ़ें- Bade Miyan Chote Miyan और 'मैदान' की टक्कर के बीच अक्षय कुमार ने अजय देवगन को भेजा मैसेज, फिल्म पर कही ये बात

    मैदान से नहीं कोई खतरा

    बड़े मियां छोटे मियां के डायरेक्टर अपनी फिल्म को लेकर पूरी तरह कॉन्फिडेंट हैं। उनका मानना है कि ईद एक लॉन्ग वीकेंड होने वाला है। ऐसे में बड़े मियां छोटे मियां और दूसरी फिल्में आराम से कमाई कर सकती हैं। पिंकविला के साथ बातचीत में अली अब्बास जफर ने कहा, "मैं सभी से रिक्वेस्ट करूंगा कि जब भी आपके पास समय हो तो प्लीज मैदान और बड़े मियां छोटे मियां देखने जाएं। ये एक लंबा वीकेंड है, दो फिल्में एक साथ रिलीज हो सकती हैं।"

    नेगेटिविटी से किया इनकार

    उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि ये दो बहुत अलग फिल्में हैं और दोनों फिल्में दर्शकों को बेहतरीन अनुभव देंगी। इसलिए प्लीज इस ईद पर जाकर इसे देखें। अली अब्बास जफर ने बड़े मियां छोटे मियां और मैदान के क्लैश को लेकर किसी भी तरह की नेगेटिविटी से इनकार किया। उन्होंने अजय देवगन की फिल्म की भी तारीफ की।"

    मैदान की तारीफ

    सुल्तान डायरेक्टर ने कहा, "अमित (मैदान निर्देशक) एक बहुत अच्छे फिल्म निर्माता हैं और मैदान के ट्रेलर से ऐसा लगता है कि ये एक खूबसूरत आत्मा वाली खूबसूरत कहानी है। अजय सर एक बेहद टैलेंटेड इंसान हैं। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।"

    यह भी पढ़ें- Shaitaan Box Office Day 26: 'क्रू' की दहाड़ देख शांत हुआ 'शैतान', बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरा बिजनेस

    कब होगा क्लैश ?

    बड़े मियां छोटे मियां का प्रोडक्शन जैकी भगनानी, वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और हिमांशु किशन मेहरा ने किया है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और सोनाक्षी सिन्हा भी अहम किरदारों में हैं। वहीं, मैदान एक स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल ड्रामा है, जो फुटबॉल के दिग्गज सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है। दोनों फिल्म 10 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होंगी।