Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bade Miyan Chote Miyan और 'मैदान' की टक्कर के बीच अक्षय कुमार ने अजय देवगन को भेजा मैसेज, फिल्म पर कही ये बात

    Updated: Tue, 02 Apr 2024 04:17 PM (IST)

    अजय देवगन की मैदान का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं। यहीं हाल बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) को लेकर भी है। अब दोनों फिल्म एक साथ थिएटर्स में रिलीज होने जा रही हैं जो 2024 का एक बड़ा क्लैश होने वाला है। इस बीच अब अक्षय कुमार ने अजय देवगन को मैसेज भेजा है।

    Hero Image
    क्लैश से पहले अक्षय कुमार ने अजय देवगन को भेजा मैसेज, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां रिलीज के लिए कमर कस चुकी है। इस बीच अजय देवगन अपनी फिल्म मैदान लेकर आ गए हैं। पहले बड़े मियां छोटे मियां के सामने बॉक्स ऑफिस पर मुकाबले में कोई बड़ी फिल्म नहीं थी, लेकिन ऐन मौके पर मैदान ने सारा मजा किरकिरा कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय देवगन की मैदान का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं। यहीं हाल बड़े मियां छोटे मियां को लेकर भी है। अब दोनों फिल्म एक साथ थिएटर्स में रिलीज होने जा रही हैं, जो 2024 का एक बड़ा क्लैश होने वाला है। इस बीच अब अक्षय कुमार ने अजय देवगन को मैसेज भेजा है।

    यह भी पढ़ें- Bade Miyan Chote Miyan: ट्रेलर से पहले रिलीज हुआ 'बड़े मियां छोटे मियां' का ये वीडियो, सोशल मीडिया पर मचा तहलका

    मैदान ने बिगाड़ा खेल

    अक्षय कुमार और अजय देवगन दोनों ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स में गिने जाते हैं। फैन फॉलोइंग भी दोनों की तगड़ी हैं। बड़े मियां छोटे मियां की बात करें, तो ये बीते साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन शाह रुख खान की डंकी की वजह से मेकर्स ने आपसी सहमति से बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज को आगे खिसका दिया, ताकि दो बड़ी फिल्मों की टक्कर को टाला जा सके। हालांकि, अजय देवगन की मैदान ने बीच में आकर सारे किए- कराए पर पानी फेर दिया।

    अक्षय ने अजय को दिया मैसेज

    अजय देवगन 2 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर मैदान का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस बीच अक्षय कुमार ने अजय देवगन के लिए एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अजय देवगन को जन्मदिन की बधाई, लेकिन मैसेज में मैदान का जिक्र करना नहीं भूले। अक्षय कुमार ने अजय देवगन को टैग करते हुए एक्स पर लिखा, "मेरी शुभकामनाएं हमेशा तुम्हारे साथ हैं, 'कर हर मैदान फतेह' हैप्पी बर्थडे भाई, प्यार और आशीर्वाद।"

    यह भी पढ़ें- Bade Miyan Chote Miyan ट्रेलर लॉन्च पर विलेन पृथ्वीराज ने खोला बड़ा राज, बताई अक्षय-टाइगर की फिल्म की असलियत!

    रणभूमि में उतरेंगे अक्षय और अजय

    अजय देवगन और अक्षय कुमार एक साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें सूर्यवंशम, सुहाग, इंसान और खाकी समेत कई फिल्में शामिल हैं। अब अगली बार दोनों साथ फिल्म सिंगम अगेन में नजर आएंगे। इससे पहले दोनों बॉक्स ऑफिस की रणभूमि में एक- दूसरे के खिलाफ उतरने वाला है। ये देखना दिलचस्प होगा कि बड़े मियां छोटे मियां और मैदान में से कौन बाजी मार ले जाता है, जब दोनों साथ में ईद के मौके पर 10 अप्रैल को रिलीज हो रही हैं।