Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे साइड किया गया,' अमिताभ बच्चन की फिल्म को लेकर Kirti Kulhari ने किया शॉकिंग खुलासा

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 03:55 PM (IST)

    मौजूदा समय में फिल्म बैडएस रविकुमार को लेकर एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। लंबे समय से सिनेमा जगत में वह अपनी शानदार अदाकारी से फैंस का दिल जीतती आ रही हैं। इस बीच कीर्ति ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) स्टारर फिल्म पिंक को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है।

    Hero Image
    एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी का बड़ा बयान (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी गलियारे से अक्सर कोई न कोई ऐसी खबर सामने आती है, जो सोचने पर मजबूर कर देती है। फिलहाल अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) स्टारर मूवी पिंक को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया, जिसने मनोरंजन जगत में खलबली मचा दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीर्ति के अनुसार मूवी से साइड लाइन किया था, जिसकी वजह से उन्हें मन मुताबिक लाइमलाइट नहीं मिल पाई थी। ऐसे में आइए बैडएस रविकुमार (Badass Ravikumar) स्टारर एक्ट्रेस के इस बयान पर एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि उन्होंने क्या-क्या कहा है। 

    पिंक फिल्म को लेकर कीर्ति का बड़ा खुलासा 

    साल 2016 में पिंक फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। शूजीत सरकार ने फिल्म की कहानी को लिखा, जबकि अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने इसका डायरेक्शन किया। बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी को सफलता हासिल हुई। कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari), तापसी पन्नू और एंड्रिया तारियांग ने तीन लड़कियों की कहानी वाली इस मूवी में अहम किरदार को निभाया, जबकि अमिताभ बच्चन का किरदार भी अहम रहा।

    ये भी पढ़ें- Badass Ravikumar Day 13 Collection: छावा के सामने बैडएस रविकुमार की दबंगई! 13वें दिन फिर की शॉकिंग कमाई 

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    इस बीच कीर्ति ने फीवर एफएम से बातचीत करते हुए पिंक फिल्म को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है और बताया है- 

    मुझे फिल्म के प्रमोशन के दौरान साइड लाइन किया। मुझे लगा कि ये तीन लड़कियों की स्टोरी वाली मूवी है, लेकिन कब ये तापसी पन्नू की फिल्म बन गई, मुझे पता ही नहीं चला। जब मैंने ये फिल्म साइन की तब बताया गया कि मेरा किरदार भी अहम रहेगा। लेकिन प्रमोशन के दौरान और ट्रेलर में मेरे अब्सेंस से मुझे झटका लगा।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    हालांकि, शूजीत सरकार ने मुझे आश्वासन दिया अभी फिल्म रिलीज होने दो। लेकिन रिलीज के बाद भी वो वरीयता नहीं मिली, जो अपने काम के जरिए मुझे मिलनी चाहिए थे । बड़े और छोटे सितारे का अंतर मुझे महसूस कराया गया। ऐसा मान लीजिए की मैं पीआर गेम को समझ ही नहीं पाई। 

    इस तरह से पिंक को लेकर कीर्ति कुल्हारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जो अब लगातार सुर्खियां बटोर रही है। 

    बॉक्स ऑफिस पर सफल रही पिंक

    बता दें कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में पिंक ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था। कम बजट वाली इस मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 65 करोड़ की कमाई की थी। जबकि वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 104 करोड़ का ग्रॉस कारोबार कर सुपरहिट साबित हुई। 

    ये भी पढ़ें- 'मुझे lesbian समझते थे क्योंकि...', Badass Ravi Kumar की हीरोइन Kirti Kulhari ने बताया क्यों किया जज?