Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण धवन के Nain Matakka के लिए हो जाएं तैयार, रिलीज हुआ Baby John का पहला गाना

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 25 Nov 2024 02:56 PM (IST)

    वरुण धवन की बेबी जॉन टीजर के बाद से ही चर्चा में है। अब मेकर्स ने मूवी का पहला गाना नैन मटक्का रिलीज कर दिया है। टीजर में आपको वरुण और कीर्ति सुरेश की केमिस्ट्री देखने को मिली थी। अब गानें में दोनों के डांस मूव्स देखकर आप खुद को थिरकने से नहीं रोक पाएंगे। गानें की खास बात ये भी है कि इसे फेमस पंजाबी सिंगर ने गाया है।

    Hero Image
    बेबी जॉन का पहला गाना नैन मटक्का हुआ जारी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में जमकर फेरबदल देखने को मिल रही है। साउथ एक्टर्स बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में नजर आ रहे हैं वहीं बॉलीवुड एक्टर्स भी साउथ में अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में वरुण धवन भी बेबी जॉन के साथ साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं। एक्टर की फिल्म का पहला गाना 'नैन मटक्का' भी सामने आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा है बेबी जॉन का नैन मटक्का गाना?

    गाने की शुरुआत वरुण धवन की डांस परफॉर्मेंस से होती है। गाने में वरुण-कीर्ति के सिजलिंग डांस मूव्स के साथ इसका हुक स्टेप तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दिलजीत और धी की आवाज के साथ गाना फैंस के बीच एक्साइटमेंट लेवल को और भी बढ़ाने का काम कर रहा है।

    Photo Credit- Youtube

    इसके अलावा, म्यूजिक वीडियो में दिलजीत की प्रेजेंस ने फैंस को हैरान कर दिया है। वरुण धवन ने गाने का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'वाइब बहुत अच्छी है, यह आपको ट्राइब के साथ थिरकने पर मजबूर कर देगा, बेबी!

    View this post on Instagram

    A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

    ये भी पढ़ें- Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में स्टेज पर चढ़कर फैन ने किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, चंद मिनटों में वायरल हो गया वीडियो

    टीजर ने बढ़ाई एक्साइटमेंट

    वरुण धवन के फैंस इस वक्त साउथ में उनके डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी कड़ी में वे फिल्म से जुड़े हर अपडेट पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। बेबी जॉन के टीजर रिलीज पर दर्शकों ने जमकर प्यार बरसाया था। टीजर की शुरुआत में एक बच्ची नजर आती है जो शायद वरुण धवन के फिल्म में दिखाए किरदार की होती है।

    Photo Credit- Instagram

    पूरे टीजर में वरुण अपने एक्शन मोड के साथ नजर आते हैं। साथ ही इसमें कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की झलक भी देखने को मिलती है। बताते चलें कि कीर्ति सुरेश बेबी जॉन से हिंदी फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं।

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    बेबी जॉन की स्टोरी कलीश ने लिखी है और उन्होंने ही फिल्म का निर्देशन भी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेबी जॉन साल 2016 में रिलीज हुई थलापति विजय और समांथा रुथ प्रभु की फिल्म 'थेरी' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। बेबी जॉन में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश के साथ वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म को 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाने वाला है।

    ये भी पढ़ें- Mallika Sherawat का सालों बाद हुआ ब्रेकअप, इस फ्रांसीसी शख्स के साथ था रिलेशनशिप