Sooraj Barjatya की अगली फिल्म में 'प्रेम' का किरदार निभाएंगे Ayushmann Khurrana? इस नई एक्ट्रेस का मिला साथ
फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या ने घोषणा की है कि उनकी अगली फिल्म में आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में होंगे। इस फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द मुंबई में शुरू होगी। इसके अलावा आयुष्मान कई अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे हैं जिसमें रश्मिका मंदाना के साथ थामा भी शामिल है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सूरज बड़जात्या आयुष्मान खुराना के साथ एक नई फिल्म पर काम कर रहे हैं। उन्होंने एक्टर को एक समर्पित और बेहतरीन अभिनेता बताया। इस बारे में निर्माता ने जानकारी दी और इस खबर को कंफर्म किया। बहुत जल्द इसकी शूटिंग मुंबई में शुरू होगी।
कब होगी फिल्म की शूटिंग?
फिल्म में उनके अपोजिट शरवरी वाघ को कास्ट किया जाएगा। बड़जात्या ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "हम आयुष्मान और शरवरी के साथ मुंबई में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, इसकी कहानी मुंबई में ही आधारित है। वह एक समर्पित और बेहतरीन अभिनेता हैं। यह सही कहानी पाने, उसे वास्तविक बनाने और सही कलाकारों के साथ बनाने के बारे में है। उनके अलावा, हमारे कलाकारों में और भी लोग हैं, जैसे हमारी सभी फिल्मों में होता है।"
यह भी पढ़ें- Prem Ratan Dhan Payo: 'बेहतर बना सकता था...' सूरज बड़जात्या को नहीं पसंद फिल्म का क्लाइमैक्स, आज भी होता है अफसोस
डायरेक्टर ने बयां किया अपना दर्द
डायरेक्टर ने बताया कि इस फिल्म के लिए वो थोड़ा नर्वस भी हैं। उन्होंने कहा,"हर फिल्म की शूटिंग से पहले मुझे घबराहट होती है। यह घबराहट तब भी थी जब मैंने अपनी पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' बनाई थी, और अब भी वैसी ही है। एक निर्माता के तौर पर, यह मायने नहीं रखता कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करेगी, बल्कि मायने रखता है कि आप उस विचार या दृश्य से जुड़ पा रहे हैं या नहीं।"
कई फिल्मों में साथ कर चुके हैं काम
आपको बता दें कि सूरज बड़जात्या और सलमान खान ने कई सारी फिल्मों में साथ काम किया है। उनकी ज्यादातर फिल्मों में सलमान खान ने प्रेम का किरदार निभाया है, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं। इनमें "मैंने प्यार किया", "हम आपके हैं कौन", "हम साथ साथ हैं" और "प्रेम रतन धन पायो" जैसी फिल्में शामिल हैं। हालिया खबरों के अनुसार, यह अभिनेता-निर्देशक जोड़ी बड़जात्या द्वारा उनके लिए उम्र के हिसाब से उपयुक्त स्क्रिप्ट तय करने के बाद फिर से साथ काम करेगी।
इन फिल्मों में नजर आएंगे एक्टर
आयुष्मान की बात करें तो, वह फिलहाल रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म 'थामा' में व्यस्त हैं। यह फिल्म मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है, जो दिवाली 2025 में रिलीज़ होने वाली है। अभिनेता के पास करण जौहर के साथ एक अनटाइटल्ड स्पाई कॉमेडी भी है, जो 2026 में रिलीज होने वाली है। दूसरी ओर, शरवरी के पास आलिया भट्ट के साथ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'अल्फा' है, जो क्रिसमस वीकेंड 2025 में रिलीज़ होने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।