Tahira Kashyap को दोबारा हुआ कैंसर, भावुक हुए पति Ayushmann Khurrana, सोशल मीडिया पर ऐसे बढ़ाया हौसला
ताहिरा कश्यप के दोबारा कैंसर की चपेट में आने की जानकारी ने फैंस को परेशान कर दिया है। आयुष्मान खुराना की पत्नी ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ब्रेस् ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना फिल्मों में अलग-अलग किरदारों की भूमिकाओं को बेहतरीन ढंग से निभाने के लिए जाने जाते हैं। सिनेमा लवर्स उनकी अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसके अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। आज उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने सोशल मीडिया के जरिए दोबारा ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट होने की जानकारी दी। इसके बाद सिनेमा से जुड़े सेलेब्स और फैंस ने उन्हें हिम्मत देने का काम किया।
ताहिरा कश्यप ने अपनी पोस्ट में बताया कि उन्हें फिर से ब्रेस्ट कैंसर हुआ है, लेकिन वह दोबारा इससे पूरी हिम्मत के साथ लड़ने के लिए तैयार हैं। आयुष्मान खुराना की पत्नी को इससे पहले साल 2018 में पहली बार ब्रेस्ट कैंसर हुआ था।
ताहिरा ने नोट में क्या लिखा?
ताहिरा कश्यप ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'सात साल बाद दोबारा कैंसर होना इसे 'सेवन ईयर इच' कहें या रेगुलर स्क्रीनिंग की ताकत। मैं इसे दूसरा मानती हूं और सबको रेगुलर मैमोग्राम कराने की सलाह देती हूं। यह मेरा राउंड 2 है... और मैं फिर से तैयार हूं।'
ये भी पढ़ें- हॉरर फिल्म Thama में हुई बॉलीवुड एक्टर की एंट्री, वैम्पायर बने Ayushmann Khurrana के साथ होगा तगड़ा मुकाबला
View this post on Instagram
आयुष्मान की पत्नी के बारे में बता दें कि वह लेखिका और निर्देशिका भी हैं। फिल्मी दुनिया में काम के अलावा वह अपने विचार खुलकर रखने के लिए जानी जाती हैं। एक्टर की पत्नी को कैंसर होने की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है, लेकिन आयुष्मान ने ठीक उसी तरह से इस पर कमेंट किया है, जैसा कि उनसे उम्मीद लगाई जा सकती है।
आयुष्मान खुराना ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
आयुष्मान खुराना ने अपनी पत्नी ताहिरा की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट सेक्श में एक नोट लिखा। इसमें शब्द जरूर कम हो सकते हैं, लेकिन भावनाएं काफी ज्यादा है। उन्होंने लिखा, मेरी हीरो और साथ में रेड हार्ट इमोजी भी लगाई।

Photo Credit- Instagram
ताहिरा की पोस्ट का कैप्शन हुआ वायरल
ताहिरा की पोस्ट के कैप्शन ने लोगों की हिम्मत बढ़ाने का काम किया है। इसमें उन्होंने लिखा, 'जब जिंदगी नींबू दे तो नींबू पानी बनाओ। लेकिन जब बार-बार नींबू फेंके, तो उन्हें अपने पसंदीदा काला खट्टा ड्रिंक में निचोड़ो और शांति से पी लो। क्योंकि एक तो ये बेहतर ड्रिंक है, और दूसरा, अब तुम फिर से पूरी ताकत से लड़ने को तैयार हो। और आज वर्ल्ड हेल्थ डे भी है, तो चलो जितना हो सके, खुद का ध्यान रखें। दिल से आभार।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।