Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kishore Kumar को याद कर आयुष्मान खुराना ने अपनी आवाज में गाया 'ड्रीम गर्ल' गाना, वीडियो वायरल

    Kishore Kumar Birth Anniversary हिंदी सिनेमा को सदाबहार गाने देने वाले दिग्गज गायक किशोर कुमार की आज बर्थ एनिवर्सरी है। इस खास मौके पर फैंस से लेकर सितारों तक ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अब आयुष्मान खुराना ने भी किशोर कुमार का गाना ड्रीम गर्ल गाकर खास अंदाज में उन्हें याद किया। उनका ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Fri, 04 Aug 2023 09:20 PM (IST)
    Hero Image
    Ayushmann Khurrana ने किशोर कुमार को दी श्रद्धांजलि। Photo-Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Kishore Kumar Birth Anniversary: म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी आवाज का जादू चलाने वाले किशोर कुमार (Kishore Kumar) आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपने खूबसूरत गानों से वह जिंदगी भर फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे। किशोर कुमार ने सिने जगत को कई सदाबहार गाने दिये हैं, जिसे आज भी लोग बहुत पसंद करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4 अगस्त को किशोर कुमार की बर्थ एनिवर्सरी है। इस खास मौके पर फैंस सिंगर की पुराने पलों को ताजा करके उन्हें याद कर रहे हैं तो वहीं सेलिब्रिटीज भी लीजेंड किशोर कुमार को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने तो किशोर कुमार की याद में उनका एक गाना अपनी आवाज में गाया, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

    आयुष्मान ने ऐसे दी किशोर कुमार को श्रद्धांजलि

    आयुष्मान खुराना ने किशोर कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की मूवी 'ड्रीम गर्ल' (1977) का गाना 'ड्रीम गर्ल' अपनी आवाज में गाया। किशोर कुमार के गाने 'ड्रीम गर्ल' को आयुष्मान ने बहुत खूबसूरती से अपनी आवाज में गाकर लोगों का दिल जीत लिया।

    फैंस ने लुटाया प्यार

    क्लिप में गिटार लिये आयुष्मान खुराना ने गाना गाते हुए अपना वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर शेयर किया, वैसे ही धड़ल्ले से वायरल हो गया। एक यूजर ने कहा, 'आपकी आवाज ने दिल छू लिया।' एक ने कमेंट में उन्हें 'मल्टी टैलेंटेड' बताया तो कई लोगों ने उनके गाने पर जमकर प्यार लुटाया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

    इस वीडियो को शेयर करते हुए आयुष्मान ने किशोर कुमार को बर्थडे विश किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा-

    हैप्पी बर्थडे किशोर दा। आपकी विरासत जीवित है।

    आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 

    आयुष्मान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में, उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे काफी पसंद किया गया। एकता कपूर के बालाजी प्रोडक्शन में बनी मूवी में आयुष्मान को फिर से पूजा के अवतार में देखकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई।

    कब रिलीज होगी ड्रीम गर्ल 2?

    'ड्रीम गर्ल 2' के रिलीज की बात करें तो 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ये फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की सीक्वल है। इस बार नुसरत भरूचा की जगह आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे (Ananya Panday) स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी।