Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan के घर के बाहर पहुंचे आयुष्मान खुराना, एक्टर ने 'मन्नत' को देख मांगी ये मन्नत

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Mon, 28 Nov 2022 09:29 AM (IST)

    आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म एन एक्शन हीरो को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इसी बीच एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमे वह शाहरुख खान के घर के बाहर फैंस की भीड़ में नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    Ayushmann Khurrana, Shah Rukh Khan, Mannat Home

     नई दिल्ली, जेएनएन। Ayushman Khurana: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'एन एक्शन हीरो' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। कुछ वक्त पहले इस फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ एक्टर जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) की जोड़ी नजर आने वाली है। ऐसे में एक्टर अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसे देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख खान के घर के बाहर पहुंचे आयुष्मान खुराना

    इस फोटो में आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के घर 'मन्नत' के बाहर फैंस की भीड़ में नजर आ रहे हैं। उनकी आंखें 'मन्नत' को निहारती नजर आ रही हैं।  आयुष्मान खुराना ने अपनी ये तस्वीर खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस फोटो के साथ एक्टर ने शानदार कैप्शन भी लिखा है-  'मन्नत से गुजर रहा था तो एक मन्नत मांग ली।' इसी के साथ उन्होंने #AnActionHero #2ndDecember #SRKian लिखा है। आयुष्मान खुराना के इस पोस्ट पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। जारा खान ने लिखा है, 'ऊपर वाले आपकी सारी मन्नत पूरी करें।' एक्टर जितेन्द्र कुमार ने कहा है- मुंबई की फेवरेट जगह।

    एक्शन अवतार में नजर आएंगे आयुष्मान

    आयुष्मान खुराना इस फिल्म में जमकर एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में आयुष्मान एक अभिनेता की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे, जिसका पीछा जयदीप अहलावत कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण आनंद एल राय और भूषण कुमार ने किया है। यह फिल्म 2 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

    एक्टर की आने वाली फिल्में

    आयुष्मान  हाल ही में फिल्म 'डॉक्टर जी' में नजर आए थे। अब जल्द आयुष्मान 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आने वाले हैं। फिल्में में उनके साथ अनन्या पांडे, परेश रावल, अन्नू कपूर, मनोज जोशी और विजय राज भी दिखेंगे। यह फिल्म 23 जून 2023 को रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- Bhediya Day 2 Box Office Collection: 'भेड़िया' की दहाड़ से थर्राया बॉक्स ऑफिस, वीकेंड पर हुई तगड़ी कमाई