Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan की बहन अर्पिता को ट्रोल करने वालों पर भड़के आयुष शर्मा, बोले- मुझे उस पर गर्व है

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Tue, 25 Apr 2023 05:39 PM (IST)

    सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती है। यूजर्स कभी अर्पिता के वजन तो कभी उनके डार्क कलर के लिए ट्रोल करते हैं। ऐसे में अब एक्टर आयुष शर्मा ने इन यूजर्स को तगड़ा जवाब दिया है।

    Hero Image
    Aayush Sharma, Arpita Khan Trolled, Arpita Khan, Arpita Khan And Aayush Sharma, aayush sharma family, Arpita Khan Trolling

     नई दिल्ली, जेएनएन। Aayush Sharma And Arpita Khan: सलमान खान की बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) अक्सर बॉलीवुड पार्टीज और इवेंट में नजर आती है। हाल ही में उन्होंने अपने घर पर ईद पार्टी रखी थी, जिसमे कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे। अर्पिता अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती है। यूजर्स कभी अर्पिता के वजन तो कभी उनके डार्क कलर के लिए ट्रोल करते हैं। ऐसे में अब एक्टर आयुष शर्मा ने इन यूजर्स को तगड़ा जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष शर्मा ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

    आयुष कहते हैं- ‘मेरी पत्नी को ज्यादा वजन होने के कारण लगातार ट्रोल किया जाता है। लोगों को लगता है कि वो अगर एक सेलिब्रिटी है, तो उसे इतना मोटा नहीं होना चाहिए। उसका रंग सांवला क्यों है? उसे एक सेलिब्रिटी की तरह ही कपड़े पहनने चाहिए।

    हर बार जब उसकी फोटो आती है, तो लोग उसे तुरंत उसकी डार्क स्किन की याद दिलाते हैं।’ मुझे अपनी पत्नी पर गर्व है, क्योंकि वो अपनी स्किन के साथ कंफर्टेबल हैं और उन्होंने लोगों की ट्रोलिंग को अपने जीवन पर हावी नहीं होने दिया। वो जिंदगी को वैसे ही जीती हैं, जैसा वो चाहती हैं।'

    खुद को सेलिब्रिटी नहीं मानती अर्पिता

    आयुष ने आगे कहा- 'वो अक्सर अकेले में मुझसे कहती हैं कि मैं सेलिब्रिटी नहीं हूं, मैंने सेलिब्रिटी बनने के लिए कुछ नहीं किया है। मैं कभी भी कैमरे के सामने नहीं जाना चाहती। इसलिए मैं जो हूं, वही हूं। मैं जिंदगी को अपने हिसाब से जीना चाहती हूं।'

    साल 2014 में हुई थी दोनों की शादी

    बता दें, अर्पिता और आयुष 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे। हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस में सलमान खान अपनी बहन की शाही शादी की थी। शादी के कुछ सालों बाद आयुष ने साल 2018 में 'लवयात्री' से बॉलीवुड डेब्यू किया था।