'हमारे पास सूबत है', पति की गिरफ्तारी पर Ayesha Takia ने दिया मुहतोड़ जवाब, जानें क्या है पूरा मामला
Ayesha Takia Husband हाल ही में एक्ट्रेस आयशा टाकिया के पति फरहान आजमी को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई थी। बताया जा रहा था कि अभिनेत्री के पति Farhan Azmi के खिलाफ गोवा में एक मामला दर्ज किया गया है। उन पर हंगामा करने और स्थानीय लोगों के साथ झगड़ा करने के आरोप लगे थे। अब आयशा ने पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए रिएक्ट किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ayesha Takia Reacts To Husband Arrest: आयशा टाकिया यूं तो फिल्मी पर्दे से काफी वक्त से दूरे हैं मगर एक्ट्रेस अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ ही जाती हैं। इस वक्त उनके पति फरहान आजमी की दर्ज हुए मामले ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है। फरहान आजमी के खिलाफ गोवा में एक मामला दर्ज किया गया था। कथित तौर पर उन पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है। खबरों के मुताबिक, उन पर कैंडोलिम में हंगामा करने स्थानीय लोगों के साथ झगड़ा करने के आरोप हैं। वहीं अब आयशा ने पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा है।
घेर कर डराया और धमकाया
आयशा टाकिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मामले से जुड़े कुछ फोटोज शेयर किए हैं। फोटोज पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'यह परिवार के लिए डरावनी रात थी और उनके बेटे, पति को बेरहमी से धमकाया गया और उनकी जान जाने का डर था क्योंकि गोवा के लोकल गुंडों ने उन्हें घेर लिया, धमकाया और घंटों तक प्रताड़ित किया।' उन्होंने आगे यह भी बताया कि उनके पति ने बेटे और अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस को बुलाया था लेकिन लोगों ने पुलिस के साथ भी बुरा बर्ताव किया।
ये भी पढ़ें- K-Pop स्टार Jennie ने कॉपी कर लिया Alia Bhatt की फिल्म की गाना? सोशल मीडिया पर लोगों ने उड़ाई खिल्ली
Photo Crest- Instagram
महाराष्ट्र के लोगों के लिए नफरत
आयशा ने अपनी स्टोरीज में आगे कहा, 'गोवा में महाराष्ट्र के प्रति नफरत बढ़ गई है… क्योंकि उन्होंने बार-बार फरहान और मेरे बेटे को महाराष्ट्र से होने और बड़ी कार रखने के लिए कोसा। पुलिस ने उल्टा फरहान के खिलाफ शिकायत दर्ज की। जबकि उन्होंने तो करीब 150 लोगों की भीड़ के खौफ के चलते ही 100 नंबर डायल किया था।' एक पोस्ट में आयशा का ये भी दावा है कि उनके पास सीसीटीवी फुटेज और तमाम क्लिप है जो उनकी सच्चाई को बयां करने के लिए प्राप्त है। वह तो कानूनी प्रक्रिया को ही फॉलो कर रहे थे। उन्हें पूरा यकीन है कि उनके साथ इंसाफ होगा।
Photo Crest- Instagram
क्या था पूरा मामला?
पॉलिटिशियन फरहान आजमी और 3 स्थानीय लोगों पर सोमवार की रात कैंडोलिम में सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। राजनेता की स्थानीय लोगों के साथ हुई नोकझोंक हो गई थी और बताया गया कि फरहना ने लोगों को धमकाते हुए कहा कि उनके पास लाइसेंसी बंदूक है। हालात इतने बिगड़ गए कि सड़क पर हंगामा मच गया जिसके फोटोज और वीडियोज खुद एक्ट्रेस ने भी शेयर किए हैं। इस पूरे हंगामे के बाद पुलिस ने आयशा टाकिया के पति के साथ 3 अन्य लोगों के खिलाफ उपद्रव और मारपीट का मामला दर्ज किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।