Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की बसों में सेफ्टी पिन लेकर ट्रेवल करती थीं Ayesha Raza, बोलीं- 'ज्यादातर बूढ़े अंकल ही...'

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 03:50 PM (IST)

    आर माधवनफातिमा सना शेख और आयशा रजा स्टारर आप जैसा कोई नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। यह एक मल्टी कल्चरल फिल्म है। मूवी में नजर आ रही एक्ट्रेस आयशा रजा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कई सारे राज खोले हैं। आयशा को बॉलीवुड की मम्मीजी भी कहा जाता है। उन्होंने कई फिल्मों में मां का किरदार निभाया है।

    Hero Image
    आयशा रजा को दिल्ली की बस में करना पड़ता था ट्रेवल (फोटो-इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। दिल धड़कने दो और वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों में काम कर चुकी आयशा रज़ा बहुत जल्द वापसी करने वाली हैं। जल्द ही वो फिल्म 'आप जैसा कोई' में नजर आएंगी। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने उस समय को याद किया जब वह दिल्ली में रहती थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि और बताया कि उस दौरान उनके लिए पब्लिक व्हीकल में ट्रेवल करना कितना मुश्किल था

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेफ्टी पिन लेकर करती थी ट्रेवल

    एक्ट्रेस ने बताया कि वो ट्रेवल करने के दौरान अपने साथ सेफ्टी पिन रखती थी। उन्होंने कहा, "दिल्ली की बसों में आपको सेफ्टी पिन पहनकर सफर करना पड़ता है। हम हमेशा ऐसा ही करते थे। मैं हमेशा महरौली से ओखला के लिए बस लेती थी, और यह उन रास्तों में से एक था जहां बसें इतनी भरी होती थीं कि आपको अंदर चढ़ने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ती थी। मैं कई सालों तक उस रास्ते से जाती रही। और हमेशा बूढ़े लोग ही बदतमीजी करते थे।"

    यह भी पढ़ें- 'दिल धड़कने दो' के छह साल पूरे होने पर अनिल कपूर ने शेयर किया वीडियो, याद किए पुराने दिन

    बढ़ गई है ऑनलाइन ट्रोलिंग

    उन्होंने आगे कहा,"मैं हमेशा एक सेफ्टी पिन अपने साथ रखती थी। कभी-कभी मैं इसे चेन से अपने गले में लटका लेती थी और जैसे ही कोई मेरे पास आता या गलत व्यवहार करने की कोशिश करता, मैं उसे चुभो देती थी।" दिल धड़कने दो की अभिनेत्री ने यह भी कहा कि बढ़ती जांच के कारण पब्लिक हैरेसमेंट अब ऑनलाइन ट्रोलिंग में बदल गया है।

    कई लोगों ने बना रखे हैं फेक अकाउंट

    अब सार्वजनिक स्थानों पर छेड़छाड़ की घटनाएं सामान्य रूप से कम हो गई हैं, क्योंकि चारों ओर बहुत सारे कैमरे हैं, कोई भी आपका वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और वह वायरल हो जाएगा,इसलिए लोग यह जोखिम नहीं उठाते हैं। अब ये ट्रोलिंग में बदल गया है। आप वही चीज करते हो लेकिन ऑनलाइन। लोग अब फेक अकाउंट बनाते हैं और महिला पर कमेंट करते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ayesha Raza Mishra (@ayeshiraza)

    इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम

    आयशा कुछ बहुत लोकप्रिय फिल्मों में मां की भूमिका निभा चुकी हैं जिनमें मदारी, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, सोनू के टीटू की स्वीटी, वीरे दी वेडिंग, गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, बेफिक्रे आदि शामिल हैं। उनकी लेटेस्ट फिल्म 'आप जैसा कोई' है, जिसमें उनके साथ आर माधवन और फातिमा सना शेख नजर आएंगे। यह शुक्रवार, 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। आयशा ने अभिनेता कुमुद मिश्रा से शादी की है और दोनों का एक बेटा है जिसका नाम कबीर है।

    यह भी पढ़ें- Dhurandhar स्टार आर माधवन को प्रियंका चोपड़ा की सक्सेस लगती है पर्सनल, बोले- 'हम सपना देखते...'