Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने रिलेशनशिप को लेकर ख़बरों में रहीं आयशा जुल्का आज फिर चर्चा में हैं, अब दिखती हैं ऐसी

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Fri, 08 Dec 2017 05:31 PM (IST)

    सालों पहले बॉलीवुड छोड़ चुकीं आयशा ने 2003 में कंस्ट्रक्शन टाइकून समीर वाशी से शादी कर ली और अब वो एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन बन चुकी हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अपने रिलेशनशिप को लेकर ख़बरों में रहीं आयशा जुल्का आज फिर चर्चा में हैं, अब दिखती हैं ऐसी

    मुंबई। नब्बे के दशक में आयशा जुल्का का बॉलीवुड पर राज था। आयशा उन अभिनेत्रियों में हैं जो अपनी फ़िल्मों के अलावा अपने संबंधों को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहीं। आयशा को आप अब भी न पहचान पाये हों तो जरा 'जो जीता वही सिंकदर' की अंजलि को याद कर लीजिए, जो इस फ़िल्म में आमिर ख़ान के बचपन की दोस्त होती है और मन ही मन उन्हें चाहती है। आयशा फ़िल्मों में कमबैक को लेकर ख़बरों में हैं! 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 जुलाई 1972 को श्रीनगर, कश्मीर में जन्मीं आयशा के पिता एयरफ़ोर्स में थे। उनका ट्रान्सफर होता ही रहता था। जब वो 12 साल की हुई तो उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया। उसके बाद आयशा ने फिर दिल्ली से ही अपनी स्कूलिंग और आगे की पढाई पूरी की। आयशा को फ़िल्मों का शौक बचपन से था। उन्हें फ़िल्में देखना, डांस करना, फ़िल्मों के संवाद को अपनी तुतली जुबां में दोहराना बहुत लुभाता। कहते हैं न- होनहार विरवान के होत चिकने पात! शायद संयोग ही रहा कि आयशा ने 11 साल की उम्र में फ़िल्म 'कैसे कैसे लोग' (1983) से अपना करियर शुरू कर दिया। हालांकि, उसके बाद वो तकरीबन 7 साल तक फ़िल्मों से दूर रहीं और एक एक्ट्रेस के रूप में 1990 में सलमान ख़ान के साथ फ़िल्म 'कुर्बान' से उन्होंने अपनी एक्टिंग की पारी शुरू की। गौरतलब है कि अपनी निजी ज़िन्दगी की खातिर आयशा को अपने करियर कुर्बान करना पड़ा और दर्शकों को अपनी चहेती अभिनेत्री को खोना पड़ा। उनके बारे में विस्तार से जानेंगे पर आगे बढ़ने से पहले देखें कि 90 की यह पॉपुलर और खूबसूरत एक्ट्रेस आज कैसी दिखती हैं।

    यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र के बर्थडे पर हेमा मालिनी ने कुछ यूं किया अपनी मोहब्बत का इज़हार, देखें तस्वीरें

    1992 में अक्षय कुमार के साथ 'खिलाड़ी' और उसी साल आमिर ख़ान के साथ 'जो जीता वही सिकंदर' ने आयशा के करियर को उंची उड़ान दी। यहां यह बताना ज़रूरी है कि आयशा एक ऐसी एक्ट्रेस रही हैं जो अपनी फ़िल्मों से कहीं ज्यादा अपने संबंधों को लेकर चर्चा में रहीं। रवि बेहल, अरमान कोहली, अक्षय कुमार, मिथुन चक्रबर्ती, नाना पाटेकर कई नाम आयशा के साथ जुड़ते रहे। 1993 में 'दलाल' की शूटिंग के दौरान एक गाने में डायरेक्टर ने आयशा को बताये बिना उनके डुप्लीकेट के साथ उन दृश्यों को फ़िल्माया। फ़िल्माए गए दृश्य इतने बोल्ड थे कि आयशा ने उसे फ़िल्म में रखने से मना किया लेकिन फिल्ममेकर्स पार्थ घोष और प्रकाश मेहरा के ऐसा करने से इनकार करने पर आयशा उनके खिलाफ कोर्ट तक गयी। इस फ़िल्म के बाद उनका करियर काफी तेज़ी से नीचे गिरने लगा। जब आयशा ने 2003 में रिलीज हुई फ़िल्म 'आंच' में नाना पतेकार के साथ एक इंटिमेट सीन में दिखीं तो दर्शकों ने दांतों तले उंगुलियां दबा ली। उसके बाद वो धीरे-धीरे इंडस्ट्री से गायब हो गयीं। 

    यह भी पढ़ें: जब महंगी कार छोड़ साइकिल की सवारी पर निकले सलमान ख़ान, देखें तस्वीरें

    बता दें 11 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वालीं आयशा ने आमिर और अक्षय के अलावा सलमान ख़ान और कमल हासन जैसे कई स्टार्स के साथ काम किया। उनकी कामयाब फ़िल्मों में 'बलमा', 'रंग' और 'वक्त हमारा है' भी शामिल है। सालों पहले बॉलीवुड छोड़ चुकीं आयशा ने 2003 में कंस्ट्रक्शन टाइकून समीर वाशी से शादी कर ली और अब वो एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन बन चुकी हैं। वो पति के साथ कंस्ट्रक्शन, स्पा और अपनी खुद की क्लोदिंग लाइन जैसे कई बिजनेस संभाल रही हैं।