Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Awara Song: 'दबंग 3' का रोमांटिक ट्रेक 'आवारा' हुआ रिलीज़, सुनिए चुलबुल पांडे के पहले इश्क की दास्तान

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Wed, 13 Nov 2019 09:07 AM (IST)

    Awara Song हाल ही में दबंग 3 का रोमांटिक टाइटल सॉन्ग आवारा रिलीज़ हो चुका है। जिसमे चुलबुल पांडे के पहले इश्क की दास्तान नज़र आ रही है। ...और पढ़ें

    Awara Song: 'दबंग 3' का रोमांटिक ट्रेक 'आवारा' हुआ रिलीज़, सुनिए चुलबुल पांडे के पहले इश्क की दास्तान

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के भाईजान उर्फ सलमान खान फिर एक बार चुलबुल पांडे बनकर अपने दर्शकों के लिए धमाकेदार फिल्म दबंग 3 लेकर आ रहे हैं। दबंग के इस सीक्वल को पहली दो फिल्मों से काफी अलग बनाया गया है। फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर के बाद अब एक एक करके फिल्म के गाने सामने आ रहे हैं। इससे पहले दबंग 3 का हुड हुड, मुन्ना बदनाम हुआ, नैना लड़े और यूं करके के बाद अब फिल्म का रोमांटिक ट्रेक आवारा भी रिलीज़ हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में सलमान खान उर्फ चुलबुल पांडे ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से गाने की जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर की थी। सलमान खान ने गाना शेयर करते हुए लिखा है, पहले इश्क की बात ही कुछ और होती है, सुनो दबंग 3 का नया गाना आवारा।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Pehle ishq ki baat hi kuch aur hoti hai. Suno Dabangg 3 ka naya gaana, 'Awara'. #AwaraSong (Link in bio) @arbaazkhanofficial @aslisona @saieemmanjrekar @prabhudheva @kichchasudeepa @nikhildwivedi25 @thesajidwajid @officialsalman.ali @singer.muskaan @skfilmsofficial @saffron_bm @tseries.official

    A post shared by Chulbul Pandey (@beingsalmankhan) on

    बाकी गानों की ही तरह इस गाने की भी अभी केवल ऑडियो रिलीज़ की गई है। दबंग 3 के इस रोमांटिक ट्रेक को साजिद वाजिद द्वारा कंपोज़ किया गया है। आवारा गाने को सिंगर सलमान अली और मुस्कान ने अपनी मेलोडियस आवाज़ दी है। इसके अलावा गाने के लिरिक्स समीर अंजान और साजिद के हैं।

    इस गाने से पहले दबंग 3 से अब तक 4 और गाने रिलीज़ हो चुके हैं। सलमान खान की इस आगामी फिल्म में इस बार हुड हुड गाना शामिल है। दबंग की पहली फिल्म में जहां मुन्नी बदनाम हो रही थी वहीं इस तीसरे सीक्वल में मुन्ना बदनाम होता नज़र आ रहा है। फिल्म का यूं करके और नैना लड़े गाना भी खूब चर्चा में। फिल्म के गाने रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया में इसे कई लाइक्ल और व्यूज़ मिल चुके हैं।

    प्रभू देवा द्वारा निर्देशित दबंग 3 में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हां, साई मांजरेकर, सुदीप, अरबाज़ खान और अमोल गुप्ते मुख्य किरदार में नज़र आने वाले हैं। फिल्म 20 दिसम्बर को धमाल मचाने के लिए तैयार है।