'इसलिए भाभी फोन...' Virat Kohli और अवनीत कौर एक दिन देखने पहुंचे Wimbledon, फैंस बोले - 'पीछा कर रही'
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सोमवार 7 जुलाई को विंबलडन 2025 देखने पहुंचे थे। कपल की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल भी हुई थी जिसमें विराट मैच देखने में व्यस्त थे जबकि अनुष्का फोन में खोई हुई थीं। मैच में विराट ने नोवाक जोकोविच को एलेक्स डी मिनौर के खिलाफ राउंड ऑफ़ 16 के मैच में शानदार वापसी के लिए उनकी तारीफ भी की।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) सोमवार, 7 जुलाई को विंबलडन 2025 (Wimbledon 2025) देखने पहुंचे थे। विराट ने एक इंस्टा स्टोरी शेयर की थी जिसमें वो नोवाक जोकोविच की तारीफ की थी। लेकिन हैरानी की बात ये है कि अवनीत कौर भी इसी दिन मैच देखने पहुंची थीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर मिनी स्कर्ट में कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं।
फोन में बिजी थीं अनुष्का शर्मा
वहीं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थीं। एक खास तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा। तस्वीर में, अनुष्का शर्मा अपने फोन में बिजी थीं और विराट कोहली चेहरे पर गंभीर भाव लिए मैच देख रहे थे। वहीं अवनीत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में मैच की स्टाइलिश तस्वीरें शेयर कीं जिसके लिए लोग एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 4 साल की Vamika ने पापा Virat Kohli को फादर्स डे पर दिया खास तोहफा, Anushka Sharma ने दिखाई झलक
अवनीत कौर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
इन फोटोज में अवनीत ने सफेद ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस, मैचिंग स्टिलेटोज और गले में लुई वुइटन का एक स्टाइलिश स्कार्फ पहना था, जिसमें वो बेहद स्टाइलिश लग रही थीं। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "wimbledon में एक दिन मुझे बुलाने के लिए विंबलडन आपका बहुत-बहुत शुक्रिया!"
Man what ????😭😭 pic.twitter.com/BnN0itkckz
— Shivam. (@ShivamHere_56) July 8, 2025
फैंस लेने लगे मजे
वहीं फैंस भी दोनों की एक साथ मौजूदगी पर मजे लेने लगे। एक ने लिखा, "तब भाई का मूड खराब था, कहीं दिख न जाए ये अनुष्का को ।" दूसरे ने लिखा," हालात ने कमाल कर दिया इनके साथ।" एक अन्य ने चुटकी लेते हुए कहा,"अब मालूम पड़ा क्यों अनुष्का भाभी का फोन चेक कर रही थी ।" कुछ अन्य ने लिखा,'अवनीत- जहां विराट जी जाएंगे वहां मैं जाऊंगी, फॉलोअर्स बाद में आ जाएंगे'। 'विराट भाई का पीछा कर रही है।' यही नहीं एक ने कमेंट किया, 'दीदी को टेनिस का कुछ अता- पता नहीं है और चली गई विंबलडन देखने।'
क्या है ये मामला?
बता दें कि मई में, इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान, कोहली की सोशल मीडिया एक्टिविटी ने सबका ध्यान खींचा था। जब किसी ने अवनीत कौर की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें विराट कोहली का लाइफ दिख रहा था। इसके बाद से इंटरनेट पर मानों मीम्स की बाढ़ ही आ गई। हालांकि विराट ने तुरंत इस मामले में अपनी सफाई दी थी और इसे इंस्टाग्राम एल्गोरिदम का ग्लिच बताया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।