Ginny Weds Sunny के पार्ट 2 में हुई 12th Fail फेम इस एक्ट्रेस की एंट्री, Yami Gautam की जगह आएंगी नजर
साल 2020 में आई विक्रांत मैसी और यामी गौतम की फिल्म गिन्नी वेड्स सनी को काफी पसंद किया गया था। यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। अब लगभग 5 साल बाद गिन्नी वेड्स सनी का सीक्वल आने वाला है। का ऐलान हो गया है। फिल्म की दूसरी किस्त से विक्रांत और यामी का पत्ता कट गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तनु वेड्स मनु और शादी में जरूर आना जैसी हिट फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने के बाद, मशहूर निर्माता विनोद बच्चन एक नई रोमांटिक ड्रामा लेकर आने वाले हैं। निर्माता गिन्नी वेड्स सनी का मच अवेडेट सीक्वल लेकर आ रहे हैं जिसमें रोमांस और हंसी का भरपूर डोज देखने को मिलेगा।
शुरू हुई पार्ट 2 की शूटिंग
फिल्म गिन्नी वेड्स सनी 2 में अविनाश तिवारी और मेधा शंकर की फ्रेश जोड़ी नजर आएगी। निर्माताओं ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए दर्शकों को इसकी सूचना दी जिसमें बताया गया कि फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म में रोमांस, ड्रामा और ह्यूमर का भरपूर डोज मिलेगा।
यह भी पढ़ें: 7 साल पुरानी सीरीज का OTT पर आज भी है पूरा भौकाल, एक-एक एपिसोड में भरा हुआ फुलऑन रोमांच
View this post on Instagram
मेधा शंकर और अविनाश तिवारी आएंगे नजर
सीक्वल की कहानी प्रशांत झा ने लिखी है। वहीं सौंदर्या प्रोडक्शंस इसके निर्माता हैं। गिन्नी वेड्स सनी पार्ट 2 के बारे में बात करते हुए, निर्माता विनोद बच्चन ने कहा, "हम गिन्नी वेड्स सनी की दुनिया में एक नया अध्याय लाने के लिए उत्साहित हैं। पहली फिल्म को मिले प्यार ने हमें नए कथानक और किरदार तलाशने के लिए प्रोत्साहित किया और अविनाश और मेधा के साथ, हमें एक फ्रेश और डायनेमिक जोड़ी मिली। हमें विश्वास है कि सीक्वल और भी ज्यादा बेहतरीन,लाफ्टर और जुड़ाव प्रदान करेगा।"
साल 2020 में आया था पहला पार्ट
यामी गौतम और विक्रांत मैसी अभिनीत इस फिल्म का ओरिजनल पार्ट गिन्नी वेड्स सनी साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था। मेधा शंकर को उनके 12th फेल वाले श्रद्धा जोशी के रोल के लिए आज भी याद किया जाता है। वहीं अविनाश तिवारी को हमने लैला मजनू और खाकी: द बिहार अध्याय जैसी फिल्मों में देखा जिसे क्रिटिक से खूब तारीफ मिली थी।
फिल्म में काम कर रहीं लिलेट दुबे ने बताया कि फिल्म की शूटिंग मसूरी और देहरादून में हो रही है। देश में हो रही परिस्थितियों के बावजूद शूटिंग जारी है और फिल्म से जुड़े लोग दर्शकों का मनोरंजन करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।