'ओ दीदी...अब काम मांगने मत...'Avinash Mishra ने भारत के खिलाफ पोस्ट करने पर माहिरा खान को लगाई लताड़
भारत-पाकिस्तान के बीच पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद माहौल काफी गर्माया हुआ है। दोनों देशों के बीच आपसी तकरार जारी है। भारत ने हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए 7 मई को पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। इस पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने एक पोस्ट किया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा ने पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान पर ऑपरेशन सिंदूर पर उनकी 'भारत विरोधी' टिप्पणी के लिए हमला बोला है। ऑपरेशन सिंदूर भारत द्वारा 7 मई को शुरू किया गया एक मिशन है, जिसके दौरान पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी लॉन्च पैड को 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के प्रतिशोध में निशाना बनाया गया था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी।
माहिरा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर किया था पोस्ट
माहिरा ने ऑपरेशन सिंदूर को 'कायरतापूर्ण' बताते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था,"भारत, तुम्हारा युद्ध और नफरत फैलाने वाला बयान कई सालों से जारी है... तुम आधी रात को शहरों पर हमला करते हो और इसे जीत कहते हो? शर्म आनी चाहिए।"
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor के बाद Hania Aamir और Mahira Khan का दोगला रिएक्शन, गुस्साए भारतीयों ने लिया आड़े हाथ
इसके जवाब में अविनाश ने गुरुवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पाकिस्तानी अभिनेत्री की आलोचना की और उन्हें चेतावनी दी कि तनाव कम होने के बाद वह भारत में काम की तलाश न करें।
अविनाश ने सोशल मीडिया पर दिया जवाब
अविनाश ने लिखा, "ओ माहिरा दीदी पाकिस्तान को दोष देने की जरूरत नहीं है हमें। सबूत पूरी दुनिया ने देख लिए हैं। बस अब हालात ठीक होने के बाद हमारे भारत में काम मांगने मत आना। लेकिन अपने देश की तरफ से तारीफ करने के लिए यहां कुछ सेलेब्स अपने पहुंच और फॉलोअर्स की गिनती में गद्दार बन गए हैं लेकिन टेंशन नहीं बाद में उनका नंबर भी लगेगा।”
अविनाश ने इंडियन सेलेब्स को लगाई लताड़
उन्होंने भारतीय अभिनेताओं पर अपने देश के लिए खड़े न होने और ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में न बोलने के लिए भी निशाना साधा। अविनाश ने लिखा, "सीमा पार की हस्तियां जिन्होंने भारतीय दर्शकों के दम पर अपनी प्रसिद्धि बनाई - अब आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई को 'शर्मनाक' और 'कायरतापूर्ण' कह रही हैं, जो पाखंड की पराकाष्ठा है। हमारे सेलिब्रिटी अब कहां हैं? अगर आप अपने 'ब्रांड' या फॉलोअर्स की संख्या की रक्षा के लिए अपने देश के लिए नहीं बोल सकते, तो कभी भी भारत का प्रतिनिधित्व करने का दिखावा न करें। यह कायरता है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।