Avatar-The Way of Water: अवतार में फिर दिखी पेंडोरा की सुंदर दुनिया, VFX और अंडरवॉटर सीन का फैंस पर चला जादू
Avatar-The Way of Water Trailer पेंडोरा की खूबसूरत दुनिया को दिखाने के लिए एक बार फिर जेम्स कैमरून हाजिर हैं। 13 साल बाद अवतार फिल्म का सीक्वल रिलीज किया जा रहा है। मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया है जो कि बहुत ही धमाकेदार है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Avatar: The Way of Water Trailer: साल 2009 में आई जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार' ने पूरी दुनिया में धूम मचाई थी। इसके जैसी फिल्म किसी भी राज्य में अभी तक नहीं बनी है। कमाल के एक्शन और रोमांच से भरी इस फिल्म का दूसरा पार्ट 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर (Avatar: The Way of Water)' पूरे 13 साल बाद रिलीज किया जा रहा है। मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया है, जिसे देखने के बाद फैंस के लिए फिल्म को थिएटर में देखने का इंतजार नहीं हो रहा।
ट्रेलर में दिखी पेंडोरा की खूबसूरत दुनिया
जेम्स कैमरून दर्शकों को पेंडोरा की शानदार लेकिन एक्शन से भरपूर दुनिया में वापस ले जाने के लिए तैयार हैं। पहली फिल्म को रिलीज हुए एक दशक से भी अधिक समय हो गया है। एक लंबे इंतजार के बाद कैमरून फिल्म के सीक्वल के साथ हाजिर हैं। पहले पार्ट की कहानी जहां से खत्म हुई थी, दूसरे की वहीं से शुरू होती है। अवतार के सीक्वल में सुली परिवार की वो कहानी दिखाई जाएगी, जहां वह एक दूसरे को सुरक्षित रखने के लिए कितनी लड़ाई लड़ते हैं और किस हद तक जाते हैं, यह दिखाया जाएगा। ट्रेलर में पेंडोरा की खूबसूरत दुनिया को दिखाया गया है।
फैंस की बढ़ी उत्सुकता
'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का नया ट्रेलर दो नवंबर को यूट्यूब पर जारी किया गया, जिसे देख फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है। ट्रेलर से मालूम होता है कि फिल्म में वीएफएक्स का जबरदस्त इस्तेमाल किया गया है। जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सैम वर्थिंगटन, जो सलदाना, सिगोरनी वीवर, स्टीफन लैंग और केट विंसलेट हैं। फिल्म की स्क्रीनप्ले जेम्स कैमरून, रिक जाफा और अमांडा सिल्वर ने मिलकर रखा है। वहीं, अवतार की दमदार स्क्रिप्टिंग जेम्स कैमरून, रिक जाफा, अमांडा सिल्वर और जोश फ्रीडमैन ने किया है।
किन भाषाओं में होगी रिलीज
'अवतार' की सीक्वल फिल्म 16 दिसंबर को बड़े पर्दे पर जादू दिखाने के लिए तैयार है। यह फिल्म अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में भी दिखाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: Thank God Collection: बॉक्स ऑफिस पर फेल हुआ अजय-सिद्धार्थ का जादू, 8वें दिन लुढ़क गया थैंक गॉड का बिजनेस
यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने बालकनी में बिताए सुकून के पल, मुंबई वाले घर से शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।