Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Critics Choice Awards 2023: अवतार 2 के निर्देशक जेम्स कैमरून ने आरआरआर टीम को दी बधाई, आलिया बोली-क्या सुबह है

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Mon, 16 Jan 2023 10:14 AM (IST)

    Critics Choice Awards 2023 राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर एक के बाद एक सफलता की सीढ़ी चढ़ रही है। हाल ही में अवतार 2 के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने फिल्म की स्टारकास्ट को बधाई दी जिसके बाद आलिया खुशी से झूम उठीं।

    Hero Image
    Avatar the Way of Water Director James Cameron Praises Rrr Alia Bhatt Says What a Beautiful Morning. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। RRR Critics Choice Awards 2023: एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी पैन इंडिया रिलीज तेलुगु फिल्म 'आरआरआर' एक के बाद एक सफलता की सीढ़ी चढ़ रही है। इस फिल्म के गाने 'नाटू-नाटू' ने हाल ही गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में बेस्ट ओरिजिनल गाने का खिताब जीता था। अब एक के बाद एक उपलब्धि ये फिल्म हासिल कर रही है। अब हाल ही में राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड की लिस्ट में भी अपनी जगह बनाई है, जिसके बाद अवतार 2 के निर्देशक जेम्स कैमरून ने स्टारकास्ट की तारीफ की। उनकी तारीफ पाकर फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाली आलिया भट्ट खुशी से गदगद हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेम्स कैमरून ने की एस एस राजामौली की फिल्म की तारीफ

    फिल्म आरआरआर के मेकर्स हॉलीवुड सिनेमा के निर्देशक और अवतार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले जेम्स कैमरून की तारीफ पाकर काफी खुश नजर आए। ' आरआरआर' में 'नाटू-नाटू' गाने के कंपोजर एम एम कीरावानी ने जेम्स कैमरून के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'द ग्रेट जेम्स कैमरून ने आरआरआर दो बार देखी और मेरे गाने पर अपना फीडबैक दिया। मेरा दिल खुशी से झूम उठा है'। इसके अलावा फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'जेम्स कैमरून ने आरआरआर देखी, उन्हें ये फिल्म इतनी ज्यादा पसंद आई कि उन्होंने ये फिल्म अपनी पत्नी को भी फिल्म देखने की सलाह दी'।

    आलिया भट्ट की खुशी का नहीं है कोई ठिकाना

    आलिया भट्ट आरआरआर की टीम के साथ इस जश्न में तो नहीं शामिल हो पा रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह अपनी फिल्म को मिल रही तारीफ पर लगातार प्रतिक्रिया जाहिर कर रही हैं। आलिया भट्ट ने जेम्स कैमरून से मिली तारीफ का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'उफ्फ्फ्फ, क्या शानदार सुबह है। आपको बता दें कि एस एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के गाने को 'नाटू-नाटू' को बेस्ट गाने में 'क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड 2023 में सम्मानित किया गया है।

    एस एस राजामौली कर रहे हैं सीक्वल की तैयारी

    फिल्म को देश के साथ-साथ विदेश में भी बेहद ही शानदार रिस्पांस मिल रहा है। ये फिल्म सिर्फ एक के बाद एक अवॉर्ड नहीं जीत रही है, बल्कि फिल्म भी लोगों को बाहरी देश में पसंद आ रही है। इस फिल्म को जिस तरह का प्यार मिला है, उसे देखते हुए फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली इस फिल्म के सीक्वल की तैयारियों में लग चुके हैं। हाल ही में उन्होंने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 के रेड कारपेट पर ये बताया था कि उनके पिता अभी स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। आरआरआर में राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आए थे।

    यह भी पढ़ें: Critics Choice Awards 2023: गोल्डन ग्लोब के बाद RRR का एक और धमाका, इन दो कैटेगरी में मार ली बाजी

    यह भी पढ़ें: RRR: जेम्स कैमरुन से आरआरआर की तारीफ सुन गदगद हुए राजामौली, बोले- 'मैं सातवें आसमान पर हूं'