Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auron Mein Kahan Dum Tha: नीरज पांडे ने फिल्म को लेकर दिया बड़ा अपडेट, बताया कब आएगी अजय देवगन और तब्बू की मूवी

    Auron Mein Kahan Dum Tha अजय देवगन और तब्बू की आने वाली नई फिल्म है। फैंस एक बार फिर इस जोड़ी को साथ में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस मूवी के डायरेक्टर नीरज पांडे ने फिल्म से जुड़ा नया अपडेट शेयर किया है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि यह मूवी कब आने वाली है।

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Mon, 26 Feb 2024 10:58 PM (IST)
    Hero Image
    अजय देवगन और तब्बू (Photo Credit: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'दृश्यम', 'गोलमाल' और 'दे दे प्यार दे' जैसी कई फिल्में एक साथ काम करने के बाद अब बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और एक्ट्रेस तब्बू जल्द ही एक और फिल्म 'औरों में कहां दम था' में साथ दिखाई देने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीरज पांडे के निर्देशन में बन रही अजय देवगन स्टारर यह फिल्म अपने पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए नीरज ने फिल्म की रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है।

    यह भी पढ़ें: Auron Mein Kahan Dum Tha: एक बार फिर तब्बू से इश्क फरमाएंगे अजय देवगन, 'औरों में कहां दम था' की रिलीज डेट OUT

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    'अ वेडनसडे', 'स्पेशल 26', 'बेबी' और 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर नीरज पांडे अपनी आगामी फिल्म 'औरों में कहां दम था' लेकर आने वाले हैं। अब हाल ही में नीरज पांडे ने पिंकविला से बात करते हुए कहा, 'औरों में कहां दम था, एक रोमांटिक म्यूजिकल लव स्टोरी है और यह जून में रिलीज होगी, मैं बस इतना ही कह सकता हूं। इसकी रिलीज की तारीख की घोषणा करने के लिए हम जल्द ही एक टीजर और ट्रेलर लाएंगे'।

    बता दें कि पहले ये फिल्म 26 अप्रैल, 2024 को रिलीज होने वाली थी। ऐसे में अब देखना होगा कि यह फिल्म कब दस्तक देगी और यह सिनेमाघरों में रिलीज होगी या ओटीटी पर इसका भी एलान होना अभी बाकी है।

    ये स्टार्स भी आएंगे नजर

    'औरों में कहां दम था' में अजय देवगन और तब्बू के अलावा जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी समेत कई स्टार्स दिखाई दे सकते हैं।

    अजय देवगन का वर्क फ्रंट

    अभिनेता अजय देवगन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो 'औरों में कहां दम था' से पहले वह 'शैतान' में नजर आने वाले हैं। इस मूवी में उनके साथ आर माधवन भी नजर आएंगे। इसके अलावा अजय, रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी रही फिल्म 'सिंघम अगेन' का भी हिस्सा हैं। इनके अलावा एक्टर की 'रेड 2' भी पाइपलाइन में है।

    यह भी पढ़ें: Auron Mein Kahan Dum Tha: RRR के बाद अजय देवगन की फिल्म के लिए म्यूजिक देंगे एमएम कीरावनी, शुरू हुई शूटिंग