Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Athiya Shetty ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर किया वीडियो, हाथ पकड़कर सहारा देते नजर आए KL Rahul

    अथिया शेट्टी ने पिछले दिनों 7 नवंबर को एक पोस्ट के जरिए अपने प्रेग्नेंट होने की खबर फैंस के साथ शेयर की थी। इसी के बाद से अथिया शेट्टी और केएल राहुल के फैंस उनके पहले के आने को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आए। एक्ट्रेस ने इस अनाउंसमेंट के बाद से जहां सोशल मीडिया पर दूरी बना ली थी वहीं उन्होंने अब इसकी एक झलक दिखाई है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 02 Jan 2025 02:19 PM (IST)
    Hero Image
    अथिया शेट्टी ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी और क्रिकेटर के एल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी बहुत जल्द मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं। प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करने के बाद से ही एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अथिया ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

    हालांकि बीते दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें वो अनुष्का शर्मा के साथ क्रिकेट गाउंड में नजर आ रही थीं। एक्ट्रेस ने इस दौरान लॉन्ग स्कर्ट के ऊपर एक फुल स्लीव टॉप पहना हुआ था। अब एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। पहली तस्वीर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है जिसमें एक्ट्रेस केएल राहुल के कंधों पर सिर रखकर आराम करती हुई नजर आईं। वहीं दूसरी वीडियो में उनका क्यूट सा बेबी बंप दिखाई दे रहा है। इसमें वो केएल राहुल का हाथ पकड़कर उनके साथ चलती नजर आ रही हैं।

    यह भी पढ़ें: पति KL Rahul ने खेली शानदार पारी, खुशी में झूमीं Athiya Shetty, बोलीं- 'कभी हार नहीं मानता'

    एक्ट्रेस ने लिखा क्यूट सा कैप्शन

    इस फोटो को शेयर करते हुए अथिया ने कैप्शन में लिखा- 2025 तुम्हार इंतजार है। ये पहली बार है जब एक्ट्रेस ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

    एक्ट्रेस इन दिनों टीम इंडिया और केएल राहुल को सपोर्ट करने के लिए सिडनी,ऑस्ट्रेलिया में हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 से 7 जनवरी, 2025 तक पांचवा टेस्ट मैच होगा।

    साल 2023 में की थी कपल ने शादी

    अथिया और केएल राहुल ने जनवरी 2023 में शादी की थी। अब शादी के करीब दो साल बाद कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार है। नवंबर मेम कपल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी अनाउंसमेंट की थी। अथिया के फिल्मी करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने सलमान खान के बैनर तले बनी फिल्म हीरो से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ सूरज पंचोली नजर आए थे। इसके अलावा वो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ मोतीचूर चकनाचूर में भी नजर आ चुकी हैं।

    यह भी पढ़ेंनाना बनने वाले हैं Suniel Shetty! Athiya Shetty और KL Rahul ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी, जल्द आएगा नन्हा मेहमान