Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति KL Rahul ने खेली शानदार पारी, खुशी में झूमीं Athiya Shetty, बोलीं- 'कभी हार नहीं मानता'

    Updated: Sun, 24 Nov 2024 01:09 PM (IST)

    IND vs AUS Perth Test भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गवास्कर टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने दूसरी पारी में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। उनकी इस इनिंग को लेकर पत्नी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है।

    Hero Image
    अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल (Photo Credit-X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड और क्रिकेट का पुराना नाता रहा है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के अलावा केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) की जोड़ी भी खेल और मनोरंजन जगत के रिश्ते को मजबूती देती है। मौजूदा समय में राहुल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं और इस 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले की दूसरी पारी में उन्होंने जुझारू अर्द्धशतकीय पारी खेली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसको लेकर अब उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने केएल राहुल की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। 

    अथिया ने की राहुल की तारीफ

    पर्थ के मैदान पर केएल राहुल ने दूसरी पारी में बेहतरीन पारी खेलते हुए 77 रन बनाए। हालांकि, वह अपनी इस इंनिंग को शतक में तब्दील करने से चूक गए। लेकिन जिस तरह से उन्होंने यशस्वी जायसवाल का साथ निभाया और पहले विकेट के लिए रिकॉर्डतोड़ 201 रनी शानदार ओपनिंग साझेदारी निभाई, उसकी प्रशंसा होनी बनती है। केएल राहुल की पारी को लेकर अब वाइफ अथिया शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट स्टोरी शेयर की है। 

    ये भी पढ़ें- नाना बनने वाले हैं Suniel Shetty! Athiya Shetty और KL Rahul ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी, जल्द आएगा नन्हा मेहमान

    अथिया ने इस इंस्टा स्टोरी में अपने हसबैंड केएल राहुल की फोटो को शामिल रखा है और कैप्शन में लिखा है- 

    जो कभी हार नहीं मानता और जो कभी पीछे नहीं हटता।

    इस तरह से अथिया शेट्टी ने राहुल की कमाल की बल्लेबाजी की प्रशंसा की है। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है, जब केएल राहुल ने क्रिकेट के मैदान में धमाल मचाया और उनकी लेडी लव की तरह इस तरह प्रतिक्रियाएं सामने आई हों। इससे पहले भी कई बार अथिया शेट्टी ऐसा कारनामा कर चुकी हैं। 

    इतना ही नहीं अक्सर ये कपल सोशल मीडिया पर प्यार भरी तस्वीरों को शेयर करता रहता है, जिसे फैंस भी काफी पसंद करते हैं और वे पोस्ट खूब वायरल होती हैं। 

    जल्द मां बनेंगी अथिया शेट्टी

    बीते साल की शुरुआत में अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी हुई थी। कुछ समय में ये कपल दो से तीन होने वाला है, क्योंकि जल्द ही अथिया अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। हाल ही में सोशल मीडिया पर अथिया शेट्टी ने अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया है। बता दें कि अथिया हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी हैं और सूरज पंचोली की फिल्म हीरो से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। 

    ये भी पढ़ें- KL Rahul के लिए खुशियों से भरा होगा अगला साल, पत्‍नी Athiya Shetty ने सुनाई खुशखबरी