Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KL Rahul के लिए खुशियों से भरा होगा अगला साल, पत्‍नी Athiya Shetty ने सुनाई खुशखबरी

    KL Rahul Athiya Shetty खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के लिए अगला साल खुशियों से भरा रहेगा। क्रिकेटर की पत्‍नी और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अथिया शेट्टी ने अभी से इस बात का खुलासा कर दिया है। साल 2023 में केएल राहुल और आथिया शेट्टी ने शादी की थी। अब Athiya Shetty ने इंस्‍टाग्राम पर बड़ी खुशखबरी दी है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 08 Nov 2024 05:50 PM (IST)
    Hero Image
    इन दिनों ऑस्‍ट्रेलिया में हैं केएल राहुल। इमेज- इंस्‍टाग्राम

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के लिए अगले साल खुशखबरी आने वाली है। क्रिकेटर की पत्‍नी और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अथिया शेट्टी ने अभी से इस बात का एलान कर दिया है।

    अगले साल पिता बनेंगे केएल राहुल

    2023 में केएल राहुल और आथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंधे थे। अब Athiya Shetty ने इंस्‍टाग्राम पर बड़ी खुशखबरी दी है। अथिया ने खुलासा किया कि वे अगले साल अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। हालांकि, अथिया शेट्टी ने यह नहीं बताया है कि वह किस महीने में खुशखबरी देंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्‍टाग्राम पर शेयर की पोस्‍ट

    • केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने आज इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस खुशखबरी दी।
    • इस पोस्‍ट में उन्‍होंने लिखा, 'हमारा खूबसूरत वरदान जल्द आने वाला है 2025'।
    • बता दें कि लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी 2023 को शादी की थी।
    • ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले ही दोनों ने शादी की थी।
    • अब कंगारू टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज से पहले ही दोनों ने खुशखबरी दी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

    राहुल का खराब फॉर्म जारी

    केएल राहुल इन दिनों ऑस्‍ट्रेलिया में हैं। वह इंडिया ए और ऑस्‍ट्रेलिया ए के बीच अनाधिकृत टेस्‍ट मैच खेल रहे हैं। इस मैच में केएल राहुल का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा है। उन्‍होंने मुकाबले की पहली पारी में 4 गेंदों पर 4 रन बनाए थे। दूसरी पारी में केएल राहुल ने 44 गेंदों का सामना किया और वह 10 रन ही बना सके।

    ये भी पढ़ें: IND A vs AUS A: कोच गंभीर की बढ़ी सिरदर्दी! राहुल-अभिमन्यु लगातार हुए फ्लॉप; BGT से पहले सदमे में भारत

    अनोखे अंदाज में बोल्‍ड हुए राहुल

    वह दूसरी पारी में बेहद अनोखे अंदाज में बोल्‍ड हुए। उनके आउट होने का वीडियो देखकर क्रिकेट फैंस का गुस्‍सा फूट पड़ा। ऑफ स्पिनर कोरी रोकिसिओली ने पारी के 18वें ओवर की पहली गेंद पर KL Rahul को बोल्‍ड किया। रोकिसिओली की गेंद मिडिल स्‍टंप पर पड़ने के बाद लेग स्‍टंप लाइन की ओर गई, इस पर केएल राहुल ने पैड लगाया। इस बीच गेंद पैड पर लगने के बाद ऑफ स्‍टंप की गिल्‍ली से जा लगी। राहुल को बॉर्डर गावस्‍कर ट्राॅफी के लिए टीम में चुना गया है। 

    ये भी पढ़ें: IND A vs AUS A: केएल राहुल ने भद्द पिटवा दी, एकदम अनोखे अंदाज में हुए आउट; Video देख आप भी हो जाएंगे आगबबूला