नई दिल्ली, जेएनएन। Athiya Shetty-KL Rahul Wedding Unseen Photos With Suniel Shetty, Mana Shetty And Ahan Shetty: अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी के बाद अब उनकी वेडिंग फोटो सामने आ रही हैं। दोनों की शादी बेहद प्राइवेट रखी गई थी और कुछ खास मेहमानों को ही इनवाइट किया गया था। ऐसे में फैंस इस इंटीमेट सेलिब्रिटी वेडिंग की तस्वीरें देखने के लिए उत्सुक हैं। अब अथिया और केएल राहुल की शादी से कुछ नई तस्वीरें सामने आई है, जिन्हें एक्ट्रेस के भाई अहान शेट्टी ने शेयर किया है।
यह भी पढ़ें- Athiya Shetty-KL Rahul: सुनील शेट्टी ने बेटी को लगाया गले तो दामाद पर न्यौछावर किया प्यार, देखें फैमिली फोटो
बेटी पर सुनील और माना ने बरसाया प्यार
आहान शेट्टा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेरेमनी की कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें खूबसूरत वेडिंग वेन्यू से लेकर अनदेखी फैमिली फोटो शामिल है। अहान ने पहली फोटो प्री-वेडिंग फंक्शन की शेयर की है। तस्वीर में अहान शेट्टी के साथ पिता सुनील शेट्टी और मां माना शेट्टी बेटी अथिया शेट्टी पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं। इस अनदेखी फैमिली फोटो में चारों साउथ इंडियन लुक में नजर आ रहे हैं। अथिया और माना कांजीवरम साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं तो अन्ना और अहान का भी ट्रेडिशनल लुक कमाल का है।
संगीत में बहन को अहान ने किया दुलार
आहान ने कुछ तस्वीरें संगीत सेरेमनी और हल्दी सेरेमनी की भी शेयर की हैं। संगीत नाइट में आहान और अथिया स्टेज पर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, हल्दी सेरेमनी का आहान ने डेकोरेशन शेयर किया है।
यह भी पढ़ें- Athiya Shetty-KL Rahul: अथिया शेट्टी की विदाई कर भावुक हुए सुनील शेट्टी, बेटी और दामाद के लिए कही ये बात
अहान और अथिया की खूबसूरत बॉन्डिंग
अहान ने कुछ दिनों पहले अथिया और केएल राहुल को शादी की बधाई देते हुए मंडप की कुछ तस्वीरें शेयर की थी। एक्टर ने दो तस्वीरें पोस्ट की थी, जिनमें से एक में वो बहन का हाथ थामे उन्हें मंडप की ओर ले जाते हुए दिख रहे हैं और दूसरी में वो केएल राहुल के साथ बैठी अथिया के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्ट के साथ अहान ने लिखा, "मैं आप दोनों से बहुत प्यार करता हूं। आप दोनों को शुभकामनाएं।"
View this post on Instagram