Athiya Shetty-KL Rahul: सुनील शेट्टी ने बेटी को लगाया गले तो दामाद पर न्यौछावर किया प्यार, देखें फैमिली फोटो
Athiya Shetty-KL Rahul Wedding Unseen Photos शादी को लेकर चर्चा में बने केएल राहुल और अथिया शेट्टी की कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आई है। मंडप के नीचे की इस फोटो में सुनील शेट्टी बेटी और दमाद को आशीर्वाद देते हुए दिख रहे हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Athiya Shetty-KL Rahul Wedding Unseen Photos: सुनील शेट्टी ने हाल में अपनी बेटी अथिया शेट्टी की भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल से शादी की है। दोनों के संगीत से लेकर वेडिंग तक, हर एक इवेंट ने खूब सुर्खियां बटोरी। बीते दिन अथिया और केएल राहुल के फेरों की तस्वीरें सामने आई थी। वहीं, अब दोनों की फैमिली फोटो सामने आई है। तस्वीर में सुनील शेट्टी समधी-समधन संग बेटी और दामाद पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Oscar 2023 में नाटू-नाटू का इन चार गानों से है मुकाबला, रिहाना-लेडी गागा को 'गोल्डन ग्लोब' में चटा चुकी है धूल
अथिया- केएल राहुल को मिला आशीर्वाद
सुनील शेट्टी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अथिया और केएल राहुल की शादी से मंडप की तस्वीर शेयर की है। फोटो में कपल हाथ जोड़े अग्नि के आगे बैठा हुआ है और एक- दूसरे को देखकर स्माइल करते हुए नजर आ रहा है। वहीं, पीछे सुनील शेट्टी, उनकी पत्नी माना शेट्टी और केएल राहुल के माता- पिता न्यूली वेड कपल को आशीर्वाद देते हुए दिख रहे हैं।
कन्यादान कर इमोशनल हुए सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी बेटी की शादी से एक और तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सुनील और माना बेटी को गले लगाकर प्यार जताते हुए दिख रहे हैं। अथिया को गले लगाए सुनील बेहद इमोशनल नजर आ रहे हैं और बेटी को किस कर रहे हैं। यहां देखें तस्वीर,
अथिया- केएल की लैविश वेडिंग
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी का फंक्शन सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित बंगले पर हुआ था। वेडिंग के अलावा संगीत और मेहंदी की रस्में भी यहीं पर की गई थी। सेरेमनी में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई नामी चेहरे न्यूली वेड कपल को अपना आशीर्वाद देने पहुंचे थे।
यूं हुई थी अथिया- केएल राहुल की मुलाकात
शादी से पहले अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने लगभग पांच सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड ने कराई थी, जो दोस्ती से शुरू होकर जीवनसाथी बनने तक पहुंच गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।