नई दिल्ली, जेएनएन। Oscar 2023 Best Original Song Nominations: एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर पूरी दुनिया में अपनी धाक जमा रही है। फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने लगातार दो बड़े अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड जीत कर पहले ही देश का नाम रोशन कर दिया है। अब गाने ने दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ऑस्कर 2023 में भी अपनी जगह पक्की कर ली है और अवॉर्ड जीतने की मजबूत दावेदारी रखती है।

ऑस्कर 2023 में नाटू-नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। भारतीय फिल्मों के इतिहास में नाटू नाटू पहला गाना है, जिसने ऑस्कर अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन हासिल किया है। नाटू-नाटू का इस कैटेगरी में चार और ब्लॉकबस्टर गानों से मुकाबला है, जिन्हें इंटरनेशनल लेवल के मोस्ट पॉपुलर सिंगर्स ने गाया है, इनमें रिहाना और लेडी गागा जैसे सुपरस्टार्स का नाम शामिल है।

रिहाना और लेडी गागा को आरआरआर दे चुका है मात

नाटू-नाटू का 80वें गोल्डन ग्लोब में भी रिहाना और लेडी गागा से बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में कड़ा मुकाबला था, लेकिन सबको मात देते हुए नाटू-नाटू ने बाजी मार ली और विजेता बन गया। ऑस्कर 2023 में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में ये गाने नॉमिनेटेड हैं,

1) नाटू-नाटू (Naatu- Naatu)

फिल्म- आरआरआर

म्यूजिक- एमएम कीरावानी

लिरिक्स- चंद्रबोस

2) लिफ्ट मी अप (Lift Me Up)

फिल्म- ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरऐवर

म्यूजिक- रिहाना, रयान कूग्लेर , टिम्स

लिरिक्स- रयान कूग्लर, टिम्स

3) होल्ड माय हैंड (Hold My Hand)

फिल्म- टॉप गन मेवरिक

म्यूजिक एंड लिरिक्स- लेडी गागा और ब्लड पॉप

4) दिस इज ए लाइफ (This Is A Life)

फिल्म- एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस

बैंड- सन लक्स

मित्सुकी और डेविड बायरन

5) अप्लाउज (Applause)

टेल इट लाइक ए वुमन

म्यूजिक एंड लिरिक्स- डियान वारेन

सिंगर- सोफिया कार्सन

इन हिंदी फिल्मों ने भी ऑस्कर नॉमिनेशन में बनाई जगह

ऑस्कर 2023 के नॉमिनेशन की मंगलवार को घोषणा की गई। इस साल भारत की तरफ से चार फिल्में नॉमिनेशन के लिए शॉर्टलिस्ट की गई थी। इनमें आरआरआर, छेलो शो, ऑल दैट ब्रीद और द एलिफेंट विस्पर्स का नाम शामिल है। छेलो शो को छोड़कर बाकी सभी फिल्में नॉमिनेशन की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। आरआरआर के गाने नाटू नाटू को ऑस्कर 2022 में ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है तो वहीं, शौनक सेन की इंडियन डॉक्यूमेंट्री फिल्म ऑल दैट ब्रीद्स को डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म और कार्तिकी गोंजाल्विस की एलिफेंट व्हिस्परर्स को डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है।

Edited By: Vaishali Chandra