Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ASK SRK: 'मन्नत में छिपकली आती है क्या?', Shah Rukh Khan ने फैन को दिया गजब जवाब, हुआ वायरल

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Fri, 22 Sep 2023 11:20 PM (IST)

    Shah Rukh Khan ASK SRK बॉलीवुड एक्टर शाह रुख खान अक्सर आस्क एसआरके सेशन के जरिए सोशल मीडिया पर अपने फैंस से कनेक्ट होते हैं। इस दौरान किंग खान अपने चाहने वालों के सवालों के जवाब देते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने दो फैंस को जवाब दिया है। यह सवाल और जवाब अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।

    Hero Image
    फैंस ने आस्क एसआरके सेशन में Shah Rukh Khan से पूछे मजेदार सवाल (Photo Instagram)

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan ASK SRK: बॉलीवुड अभिनेता शाह रुख खान इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं। किंग खान की फिल्म 'जवान' धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है और कई सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 15वें दिन भारत में कुल 526 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और कई बार वह 'आस्क एसआरके' सेशन के जरिए अपने फैंस से जुड़ते हैं। इसके साथ ही एक्टर इस सेशन में अपने फैंस के सवालों का जवाब भी देते हैं। अब हाल ही में, उन्होंने अपने कुछ फैंस के सवालों का मजेदार जवाब दिया है।

    यह भी पढ़ें: Dunki OTT: नेटफ्लिक्स पर नहीं इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी शाह रुख की 'डंकी', इतने करोड़ में बिके डिजिटल राइट्स?

    फैन ने किया 'जवान' का एक्शन

    जैसे ही शाह रुख की फिल्म 'जवान' रिलीज हुई, लोगों के बीच उसका अलग ही क्रेज देखने को मिला। उनके कई फैंस ने इस फिल्म के गानों पर डांस किया, तो किसी ने शाह रुख के लुक को कॉपी किया। अब उनका एक फैन इस फिल्म के एक एक्शन सीन को करता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो देखने के बाद शाह रुख खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए।

    फैन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'मेरे दोस्त यश, जलजला और प्रतीक ने जवान के इस सीन को फिर से रिक्रिएट करने की कोशिश की है। वे आपके बहुत बड़े फैन हैं, आपको इसे जरुर देखना चाहिए और इस पर अपने विचार देने चाहिए। इसके बाद शाह रुख ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा 'यार अगली बार एक्शन में मदद करने आ जाना, बार-बार गिरकर कमर में दर्द हो जाती है'।

    दूसरे फैन ने पूछा मजेदार सवाल

    Ask SRK Session के दौरान उनके फैंस ने उनसे कई सारे सवाल किए। इस दौरान उनके एक फैन ने उनसे पूछा 'मन्नत में छिपकली आती है क्या? इस सवाल का शाह रुख ने जवाब देते हुए लिखा 'छिपकलिया तो नहीं देखी, लेकिन तितलियां बहुत आती हैं... बहुत खूबसूरत हैं, बच्चे इन्हें फूलों पर देखना पसंद करते हैं'।

    जवान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' कमाई के मामले में दुनियाभर में 1000 करोड़ के करीब पहुंच गई है। फिल्म को दुनियाभर में खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म का कलेक्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। इस फिल्म में शाह रुख खान, विजय सेतुपति, नयनतारा समेत कई कलाकार शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: Jawan: एटली के जन्मदिन पर रिलीज हुआ 'जवान' का लेटेस्ट सॉन्ग, शाह रुख खान ने बर्थडे विश कर शेयर किया वीडियो