Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    #AskBholaa: भोला कितना कमाएगी? फैंस के इस सवाल का Ajay Devgn ने दिया मजेदार जवाब

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Tue, 14 Mar 2023 08:45 PM (IST)

    अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भोला (Bholaa) जल्द रिलीज होने वाली है। ऐसे में एक्टर अपनी फिल्म का अपने ही अंदाज में प्रमोशन करते नजर आ रहे है। हाल ही में उन्होंने भोला यात्रा निकाली थी। वहीं आज सोशल मीडिया पर फैंस के साथ ,आस्क भोला सेशन रखा।

    Hero Image
    Ajay devgn, Bholaa, Ask Bholaa, Ajay Devgn Twitter, Ajay Devgn News, Bholaa Release Date

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ajay Devgn Ask Bholaa: बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म भोला (Bholaa) को लेकर सुर्खियों में है। हाल ही में फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया हुआ था।

    ट्रेलर देखने के बाद फैंस के बीच फिल्म का क्रेज बढ़ता ही नजर आ रहा है। इसी बीच अजय देवगन ने अपने फैंस से रूबरू होने के लिए एक नया तरीका अपनाया। मंगलवार शाम अजय अपने ट्विटर हैंडल पर #आस्क भोला सेशन रखा। इस दौरान उन्होंने अपने सभी फैंस को उनके सवालों के जवाब दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोला की कमाई पर एक्टर ने दिया ऐसा जवाब

    इस सेशन में किसी ने एक्टर की फिटनेस को लेकर सवाल किया तो किसी ने फिल्म भोला की कमाई को लेकर सवाल पूछा है। ऐसे में अब अजय देवगन ने शानदार रिप्लाई कर फैंस का दिल जीत लिया। आस्क भोला सेशन के दौरान फैन ने एक्टर से पूछा- भोला कितना कमाएगी। इस पर अजय ने लिखा, पैसों का पता नहीं उम्मीद करता हूं आपका प्यार खूब कमाए।

    फिटनेस को लेकर अजय ने खोला राज

    वहीं दूसरे फैन ने उनसे पूछा, आप इस उम्र में इतने ज्यादा फिट कैसे हैं। इस सवाल का जवाब अजय देवगन ने बड़े ही शानदार अंदाज में दिया और लिखा, मैं खाना और दिमाग सही मात्रा में खाता हूं। इसके अलावा एक फैन ने आस्क भोला सेशन के दौरान अजय देवगन से पूछा है कि- आप फ्री टाइम में क्या करते हो। इस पर अजय ने अपने ही अंदाज में लिखा है कि- जब फ्री रहूंगा तब इस मामले पर बात करूंगा।

    इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी भोला

    बता दें, इस फिल्म को अजय ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है। ये फिल्म साउथ फिल्म कैथी का ऑफिशियल हिंदी रीमेक हैं। एक बार फिर इस मूवी में अजय के साथ तब्बू की जोड़ी नजर आएगी। ये फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह कहानी असली भारत की कहानी है और इसमें ऐसे झगड़े और चेज सीन हैं जिन्हें देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- बहन अलाना की मेहंदी सेरेमनी में अनन्या पांडे ने लूटी महफिल, पिंक लहंगे में दिखीं बेहद खूबसूरत