Ashutosh Rana Birthday 2023: जब हीरो पर भारी पड़ा विलेन, आशुतोष राणा की बेस्ट परफॉर्मेंसेज
Ashutosh Rana 56th Birthday आशुतोष राणा बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में शामिल हैं जो अपने किरदारों को कामयाबी के साथ जीते हैं। आशुतोष ने अपने करियर में खलनायक से लेकर सहायक भूमिकाएं तक निभायी हैं। किरदार छोटा हो या बड़ा उन्होंने उसे पर्दे पर इस तरह से पेश किया कि यादगार बन गया। जन्मदिन के मौके पर कुछ जानदार किरदार।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक पॉजिटिव किरदार निभाना और हर किसी का दिल जीतना काफी आसान है, लेकिन सबसे कठिन होता है खलनायक बनकर प्यार हासिल करना। हिंदी सिनेमा में ऐसे कई कलाकार हुए हैं, जिन्होंने अपने नेगेटिव किरदारों से दर्शकों को हिलाकर रख दिया।
आशुतोष राणा भी उनमें से एक हैं। अपने करियर की शुरुआत में आशुतोष ने खलनायक के तौर पर कुछ ऐसे कैरेक्टर निभाये, जो आज भी सिहरन पैदा कर देते हैं। हालांकि, बाद के सालों में उन्होंने अपनी फिल्मों और किरदारों में विविधता रखी।
इस साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक पठान में भी कर्नल सुनील लूथरा के किरदार में आशुतोष नजर आये थे और अब टाइगर 3 में भी उस किरदार को कैरी कर रहे हैं। 10 नवम्बर को वो अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर उनके कुछ यादगार किरदार।
यह भी पढ़ें: OTT Movies and Web Series- इस हफ्ते रिलीज हो रहीं फिल्में और वेब सीरीज, वीकेंड से पहले पूरी लिस्ट यहां देखिए
दुश्मन (1998)
ओटीटी प्लेटफार्म: यूट्यूब, प्राइम वीडियो
इस रिवेंज ड्रामा फिल्म में काजोल ने डबल रोल निभाया था, जबकि आशुतोष राणा पोस्टमैन गोकुल पंडित के रोल में थे, जो एक मनोरोगी होने के साथ सीरियल किलर भी है। गोकुल काजोल की जुड़वां बहन को दुष्कर्म के बाद मार देता है, जिसका बदला काजोल का दूसरा किरदार लेता है। इस फिल्म में संजय दत्त मेल लीड में थे।
संघर्ष
ओटीटी प्लेटफार्म: यूट्यूब
तनुजा चंद्रा निर्देशित यह फिल्म पूरी तरह आशुतोष राणा के अभिनय के लिए जानी जाती है। आशुतोष ने फिल्म में लज्जाशंकर पांडेय नाम का किरदार निभाया था, जो साइको किलर है। लज्जाशंकर अमरत्व के लिए बच्चों की बलि देता है।
फिल्म में अक्षय कुमार ने प्रोफेसर अमन वर्मा का रोल निभाया था, जो खुद क्रिमिनल होने के साथ अपराधियों का एक्सपर्ट होता है। प्रीति जिंटा सीबीआई अफसर के किरदार में थीं, जबकि आलिया ने फिल्म से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था।
आवारापन
आशुतोष राणा ने फिल्म में खतरनाक अपराधी की भूमिका निभाई थी, जो पहले इमरान हाशमी को अपना बेटा मानता है और बाद में उसे मारने के लिए एक हद तक अपना दुश्मन मानता है।
बादल
ओटीटी प्लेटफार्म: प्राइम वीडियो
फिल्म में आशुतोष की डीआइजी जय सिंह राणा की भूमिका को उनके प्रशंसकों ने काफी सराहा। कहानी बॉबी देओल उर्फ बादल की आशुतोष राणा के प्रति नफरत के इर्द-गिर्द घूमती है, क्योंकि उसने बचपन में उसके गांव को बर्बाद कर दिया था। इसका बदला वह सालों बाद बड़ा होकर लेने को तैयार है।
अब के बरस
ओटीटी प्लेटफार्म: डिज्नी हॉटस्टार
फिल्म अब के बरस में आशुतोष राणा ने तेजेश्वर सिंघल की भूमिका निभाई जो भारत सरकार का एक शक्तिशाली मंत्री है और दो प्रेमियों को अलग करने की प्रतिज्ञा करता है। इस फिल्म से अमृता राव और आर्य बब्बर के करियर की शुरुआत हुई थी। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन आशुतोष राणा के किरदार की जमकर चर्चा हुई।
राज
ओटीटी प्लेटफार्म: डिज्नी हॉटस्टार
फिल्म राज में भले ही बिपाशा बसु लीड रोल में नजर आई थीं, लेकिन आशुतोष राणा के किरदार को लोग आज भी याद करते हैं। आशुतोष ने प्रोफेसर की भूमिका निभाई थी, जो पैरानॉर्मल चीजों का जानकार है।
सिम्बा
ओटीटी प्लेटफार्म: जी5
यह भी पढ़ें: Diwali Releases- 'टाइगर 3' से पहले इस शुक्रवार रिलीज हो रही हैं 8 फिल्में, OTT से सिनेमाघरों तक जमकर 'दिवाली'
सिर्फ विलेन ही नहीं, बल्कि पॉजिटिव रोल भी प्ले कर चुके हैं आशुतोष राणा। सिम्बा की कहानी भले ही पुलिस अधिकारी के रूप में रणवीर सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है, लेकिन आशुतोष के किरदार ने भी हर किसी का ध्यान खींचा था। उनका किरदार एक सख्त अफसर का है, जो अपने सीनियर की कमियां दिखाने से नहीं कतराता। यह भावनात्मक होने के साथ-साथ एक मजबूत किरदार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।