Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्मित पटेल ने माना कि पारिवारिक कलह ने उन्हें कर दिया बहुत पीछे

    अश्मित पटेल की लाइफ़ ही कॉन्ट्रोवर्सी से भरी हुई है। होटल के बैडरूम में अभिनेत्री रिया सेन के साथ आये उनके एमएमएस, वीना मालिक और सारा ख़ान के साथ उनके लिंकअप्स की ख़बरें लम्बी लिस्ट है।

    By ManojEdited By: Updated: Fri, 11 Nov 2016 06:52 PM (IST)

    संजय मिश्रा, मुंबई। 'मर्डर', 'नज़र' और 'बनारस' जैसी फ़िल्मों से बॉलीवुड के शुरूआती दिन देखने वाले अभिनेता अश्मित पटेल को पता ही नहीं था कि एक दिन ऐसा आएगा जब वो अपनी पर्सनल लाइफ़ और फैमिली प्रॉब्लम्स की वज़ह से करियर में बहुत पीछे छूट जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अश्मित की फ़िल्म ' डोंगरी का राजा ' आज रिलीज़ हुई है। पिछले कई सालों से फ़िल्मों से दूर हो गए अश्मित अपनी किस्मत और निजी ज़िन्दगी की कलह को दोष देतें हैं। एक बातचीत में उन्होंने कहा कि शायद उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया इसलिए वो बॉलीवुड की इस रेस में बहुत पीछे रह गए। जागरण डॉट कॉम से हुई बातचीत में अश्मित ने कहा- "हां मेरा करियर ग्राफ बहुत विचित्र रहा है। मुझसे जो भी मिलता है, यही सवाल पूछता है कि आप इतना कम काम क्यों कर रहें हैं? लोग कहतें हैं कि आपको तो टॉप में होना चाहिए। अब मैं लोगों को क्या बताऊं कि क्या वजह है।" अश्मित ने कहा कि 'मर्डर' के दौरान मेरी व्यक्तिगत ज़िन्दगी में जो उथल-पुथल हुई, उसने मुझे पीछे कर दिया। मैं अपने परिवार और व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर ज्यादा बात नहीं करना चाहता। कुछ बताने लायक नहीं है। आप खुद ही लिख लीजिये जैसा समझ में आये।"

    Exclusive : सितारे फिर उगलेंगे राज़ , इस शो का आएगा दूसरा सीज़न

    बता दें कि अश्मित पटेल की लाइफ़ ही कॉन्ट्रोवर्सी से भरी हुई है। होटल के बैडरूम में अभिनेत्री रिया सेन के साथ आये उनके एमएमएस ने खूब हंगामा खड़ा किया था। फिर 'बिग बॉस' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मालिक और सारा ख़ान के साथ उनके लिंकअप्स की ख़बरें भी सुर्ख़ियों में रहीं।