Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ashish Vidyarthi: रुपाली बरुआ और आशीष विद्यार्थी का प्यार जब चढ़ा परवान, यूं शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 26 May 2023 10:34 AM (IST)

    Ashish Vidyarthi- Rupali Barua Love Story आशीष विद्यार्थी और रुपाली बरुआ की शादी की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अब दोनों ने अपने मिलने की कहानी शेयर की और बताया कि कैसे बात शादी तक पहुंची।

    Hero Image
    Ashish Vidyarthi And Rupali Barua Love Story, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ashish Vidyarthi-Rupali Barua Love Story: अशीष विद्यार्थी और उनकी दूसरी पत्नी रुपाली बरुआ लगातार चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिन दोनों के वेडिंग फोटोज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।

    60 साल के आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी की खबर में फैंस ने खूब दिलचस्पी ली। एक्टर से ज्यादा उनकी लाइफ पार्टनर रुपाली बरुआ ने सुर्खियां बटोरी।

    कैसे मिले आशीष और रुपाली ?

    अब आशीष विद्यार्थी और रुपाली बरुआ की लव स्टोरी को लेकर जानकारी सामने आई है। दोनों ने ईटाइम्स के साथ बातचीत में अपने मिलने की कहानी शेयर की।

    आशीष ने क्या कहा ?

    आशीष विद्यार्थी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने ट्रैवल व्लॉग शेयर करते हैं। एक्टर से जब पूछा गया कि उनकी रुपाली से कैसे मुलाकात हुई तो उन्होंने कहा, "अरे, ये तो एक लंबी कहानी है। फिर किसी दिन बताऊंगा।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Ashish Vidyarthi Avid Miner (@ashishvidyarthi1)

     कैसे हुई दोनों की शादी ?

    वहीं, रुपाली बरुआ ने कहा, "हम कुछ समय पहले मिले थे और फिर हमने फैसला किया कि हम इस रिश्ते को आगे लेकर जाएंगे, लेकिन हम दोनों चाहते थे कि हमारी शादी में ज्यादा तामझाम ना हो और बस परिवार वाले मौजूद रहें।"

    रुपाली को कैसे लगे आशीष ?

    रुपाली बरुआ ने आशीष विद्यार्थी के बारे में भी काम की। एक्टर को लेकर उन्होंने कहा, "वो एक बहुत अच्छे इंसान हैं और साथ रहने के लिए एक बेहद प्यारी आत्मा है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Handloom store - NAMEG (@nameghandwoven)

    कहां हुई दोनों की शादी ?

    आशीष और रुपाली की शादी की बात करें तो दोनों ने 25 मई को कोलकाता में कुछ करीबियों के बीच कोर्ट मैरिज की। दोनों शादी में व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आए।

    कौन है आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी ?

    आशीष विद्यार्थी की पहली शादी राजोशी बरुआ के साथ हुई थी, जो एक अभिनेत्री, लेखिका और गायिका हैं। आशीष को पहली शादी से 23 साल का एक बेटा अर्थ विद्यार्थी हैं।

    कौन हैं रुपाली बरुआ ?

    रुपाली बरुआ की बात करें तो उनके तार असम से जुड़े हुए हैं। रुपाली एक फैशन डिजाइनर है और कोलकाता में उनका अपना एक फैशन स्टोर भी है।