Ashish Chanchlani ने शेयर की रोमांटिक फोटो तो ट्रोल होने लगीं Elli Avrram, फैंस बोले- 'अपनी जेब में पैसे...'
एली अवराम (Elli Avrram) के साथ आशीष चंचलानी की पोस्ट ने सबका ध्यान खींचा। सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में इस जोड़े को बधाई देनी शुरू कर दी। कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर आशीष चंचलानी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अभिनेत्री एली अवराम के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की जिसने सोशल मीडिया पर एक बहस छेड़ दी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेत्री एली अवराम का नाम इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उनके साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है,जिससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों डेट कर रहे हैं।
आशीष चंचलानी ने शेयर की तस्वीर
इसके अलावा कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी दोनों को साथ देखा गया। वहीं अब इस पोस्ट ने दोनों की डेटिंग की खबरों को और हवा दे दी है। इस फोटो पर आशीष ने कैप्शन लिखा -फाइनली। इसी के साथ उन्होंने दिल वाला इमोजी भी बनाया।
यह भी पढ़ें- शार्क टैंक इंडिया से प्रेरित होकर आशीष चंचलानी ने बनाया 'सस्ता शार्क टैंक', अशनीर ग्रोवर ने बताया 'मजेदार'
shame to know you are the man of today’s generation, who puts down all others to speak for on, utterly disgusting
— mogu mogu🥤 (@chapadchapaddd) July 13, 2025
कुछ लोगों ने एली पर कसा तंज
हालांकि कुछ लोगों का मानना था कि यह जोड़ी किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रही है। वहीं इस पोस्ट को कई सारे नेगेटिव कमेंट्स का सामना करना पड़ा। एली पर महिला विरोधी कमेंट्स किए गए, जिसमें उनके 'बॉडी काउंट' पर भी टिप्पणी की गई।
कई लोगों ने किया एली का बचाव
इस तरह की टिप्पणियों के सामने आने के तुरंत बाद, कई नेटिज़न्स सोशल मीडिया पर एली के बचाव में उतर आए। उन्होंने इस प्रतिक्रिया की कड़ी आलोचना की और उन लोगों को आड़े हाथों लिया जिन्होंने दावा किया था कि एली का बॉडी काउंस 35 है। उन्होंने आशीष को सावधान रहने की चेतावनी भी दी।
एक यूजर ने लिखा,"जो लोग आशीष चंचलानी और एली अवराम की बॉडी काउंट को लेकर इतने चिंतित हैं...वो एक बार अपने चेहरे पर पिंपल्स, बटुए में सिक्के, घर पर रोज पड़ती गलियां, आदि की भी गिनती करने का समय निकालें!!!!!!"
People who are so concerned about Ashish Chanchlani and Elli AvrRam's body count...
Apne face pimples, wallet mein coins, ghar pe rozz padti galiyan, etc etc count karne ka bhi time nikalo kabhi!!! 😑
— Yeah Its Me (@TheCherryy0nTop) July 12, 2025
एली ने नहीं किया कुछ रिएक्ट
एक अन्य यूजर ने कहा,"एली अवराम को बॉडी काउंट को ट्रोल करने वाले वही लोग हैं जिन्होंने कभी सेक्स नहीं किया, लेकिन रिलेशनशिप एक्सपर्ट की तरह व्यवहार करते हैं। किसी का अतीत आपको अपने भविष्य से ज्यादा परेशान क्यों करता है? आशीष खुश हैं कि यही मायने रखता है।" हालांकि एली ने ट्रोलर्स के इन कमेंट्स और फोटोज पर अभी तक रिएक्ट नहीं किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।