शार्क टैंक इंडिया से प्रेरित होकर आशीष चंचलानी ने बनाया 'सस्ता शार्क टैंक', अशनीर ग्रोवर ने बताया 'मजेदार'
Shark Tank India Vs Sasta Shark Tank आशीष चंचलानी ने यूट्यूब पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें शार्क टैंक इंडिया का मजाक उड़ाते हुए देखा जा सकता हैl उनके वीडियो की सराहना अशनीर ग्रोवर ने भी की हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl Shark Tank India Vs Sasta Shark Tank: शार्क टैंक इंडिया अपने पहले सीजन से काफी लोकप्रिय हुआ हैl शो को बंद हुए 1 महीने से ज्यादा हो गया है लेकिन अभी भी इस शो की चर्चा लोगों के जेहन में ताजा हैl अब लोकप्रिय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आशीष चंचलानी ने स्पूफ बनाकर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है उनका यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया हैl इसे शार्क टैंक इंडिया के जज अशनीर ग्रोवर ने भी मजेदार बताया हैl
आशीष चंचलानी अक्सर मजेदार कंटेंट बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं
आशीष चंचलानी अक्सर मजेदार कंटेंट बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैंl अब उन्हें शो पर एक स्पूफ बनाया हैl यह वीडियो 30 मिनट लंबा हैl इसमें उनके अलावा और भी कई लोग नजर आ रहा हैंl इसके चलते सभी लोग इसे पसंद कर रहे हैंl
View this post on Instagram
आशीष चंचलानी शो में पनीर ग्रोवर बने है
आशीष चंचलानी शो में पनीर ग्रोवर बने हैl वहीं सिमरन धनवानी बबीता पापड़ उर्फ नमिता थापर की भूमिका में हैl आकाश जुनेजा चमन गुटखा उर्फ अमन गुप्ता की भूमिका में हैl वहीं कुमार कुणाल छाबरिया उत्तपम मिसल या अनुभव मित्तल की भूमिका में हैl आशीष चंचलानी का वीडियो वायरल हो गया हैl आशीष ने इंस्टाग्राम पर वीडियो से जुड़े पोस्टर और वीडियो भी शेयर किए हैंl अशनीर ग्रोवर ने आशीष चंचलानी के वीडियो पर मजेदार लिखा हैl इसके अलावा उन्होंने लिखा है, 'सभी ने साथ में अच्छा अभिनय किया है, सस्ता और टिकाऊl'
शार्क टैंक इंडिया शो की तरह इसे भी काफी पसंद किया जा रहा है
शार्क टैंक इंडिया शो की तरह इसे भी काफी पसंद किया जा रहा हैl इसे लेकर कई मीम भी बनाए जा रहे हैंl शार्क टैंक इंडिया भारत में काफी लोकप्रिय हुआ हैl इसे काफी अच्छी टीआरपी मिली हैl वहीं शो के जज भी काफी लोकप्रिय हुए हैं। शार्क टैंक इंडिया को लेकर इंडिया में काफी उत्साह हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।