Ashish Chanchlani ने Elli Avrram के साथ पोस्ट की रोमांटिक तस्वीर, डेटिंग को लेकर तेज हुई चर्चा
आशीष चंचलानी और अभिनेत्री एली अवराम इन दिनों सुर्खियों में हैं। दोनों अक्सर कई बार साथ में स्पॉट हुए थे जिसके बाद से इनकी डेटिंग को लेकर कई सारी खबरें आईं। अब ऐसा लगता है कि दोनों ने आखिरकार सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है और बेहद दिल को छू लेने वाले अंदाज़ में अपने रिश्ते को आधिकारिक बना दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। यूट्यूबर और कॉमेडियन आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। खबर है कि वो एक्ट्रेस एली अवराम को डेट कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिससे इस बात की लगभग पुष्टि सी हो रही है। फोटो काफी ज्यादा वायरल हो रही है।
एक्ट्रेस को गोद में उठाए नजर आए आशीष
इस तस्वीर के कैप्शन को देखकर कई यूजर्स चौंक गए। यूट्यबर ने एक सुंदर सी तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा - 'फाइनली' वायरल हो रही फोटो में आशीष एली को अपनी गोद में उठाकर खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं। वहीं एली के हाथों में रेड और येलो कलर का एक गुलदस्ता है। दोनों ने कैजुअल कपड़े पहने हुए हैं। आशीष ने जहां सफेद शर्ट और हल्के रंग का ट्राउजर पहना है वहीं अभिनेत्री ने सफेद टॉप और काले रंग की जैकेट पहनी हुई है।
यह भी पढ़ें- शार्क टैंक इंडिया से प्रेरित होकर आशीष चंचलानी ने बनाया 'सस्ता शार्क टैंक', अशनीर ग्रोवर ने बताया 'मजेदार'
View this post on Instagram
कमेंट्स सेक्शन में फैंस लगाने लगे अंदाजा
कॉमेडियन के बैकग्राउंड में आर्क और नदी नजर आ रही है जिसे देखकर लग रहा है कि वो किसी यूरोपियन सिटी में हैं। एक तरफ जहां कुछ लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों डेट कर रहे हैं वहीं कुछ का मानना है कि ये किसी म्यूजिक वीडियो और शो के लिए कोलेबोरेशन हो सकता है। एक ने कमेंट किया- ओह माई गॉड, क्या तुमने ये सच में पोस्ट कर दिया। दूसरे ने लिखा- क्या? सच में। नहीं मुझे अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा। तीसरे ने लिखा- आशीष की डेटिंग हिस्ट्री ऐसी रही है कि लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है।
इवेंट में साथ आए थे नजर
जनवरी 2025 में,आशीष और एली को एले लिस्ट 2025 इवेंट में एक साथ देखा गया था। इसके बाद से ये अंदाजा लगाया गया कि दोनों साथ में कोलेबरेट करने वाले हैं। दोनों ने साथ में तस्वीरें खिंचवाईं, जिससे प्रशंसकों को लगा कि ये किसी प्रोजेक्ट में साथ आ रहे हैं। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।