'हम आपको बताना चाहते...' Ashish Chanchlani ने Elli AvrRam के साथ शेयर किया वीडियो, फैंस बोले- 'भैया- भाभी'
यूट्यूबर आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) हाल ही में अभिनेत्री एली अवराम के साथ डेटिंग की अफवाहों के कारण सुर्खियों में हैं। दोनों द्वारा साझा की गई एक हालिया पोस्ट ने ऑनलाइन खूब चर्चा बटोरी है। फैंस का मानना है कि आशीष ने इस पोस्ट के जरिए अपना रिलेशन ऑफिशियल कर दिया है। हालांकि कपिल की तरफ से अभी भी कहा जाना बाकी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। यूट्यूबर और कॉमेडियन आशीष चंचलानी ने पिछले दिनों अपनी और एली अवराम की एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी। इसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप को लेकर खबरें आने लगीं। ऐसा कहा जा रहा था कि ये एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
क्या कॉमेडियन ने ऑफिशियल किया रिश्ता
अब कॉमेडियन ने हाल ही में एक और वीडियो शेयर किया है जिसने इनकी डेटिंग की खबरों को फिर से हवा दे दी है। एक तरफ जहां कई लोगों का मानना है कि दोनों किसी नए प्रोजेक्ट के लिए साथ आए हैं वहीं कपल ने अभी तक इस बारे में कोई बात नहीं की है।
यह भी पढ़ें- शार्क टैंक इंडिया से प्रेरित होकर आशीष चंचलानी ने बनाया 'सस्ता शार्क टैंक', अशनीर ग्रोवर ने बताया 'मजेदार'
आशीष बने स्पॉट ब्वॉय
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आखिरकार, हम तुम्हें बताने का इंतजार कर रहे थे..." वीडियो में, आशीष मजाक में खुद को अपनी कथित गर्लफ्रेंड एली का 'स्पॉट बॉय' बताते हुए कहते हैं, "मैं तुम्हारा स्पॉट बॉय हूं। अगर तुम्हें किसी चीज की जरूरत हो, तो मुझे बता देना।" बाद में, बेरेट कैप पहने हुए अभिनेत्री ने उनसे पूछा, "क्या तुम मेरी टोपी ठीक कर सकते हो?" आशीष कहते हैं, "जी मैडम। क्या मैं तुम्हें इस पुल से धक्का दे सकता हूं, मैडम?" फिर दोनों जोर से हंसने लगते हैं।
फैंस ने किए मजेदार कमेंट
फैंस पोस्ट पर कमेंट करके मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लाल दिल वाले इमोजी के साथ लिखा, "भैया भाभी"। दूसरे ने लिखा,"प्यारी जोड़ी"। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि दोनों प्रोफेशनली किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं। तीसरे ने टिप्पणी की, "अब बता दो गाने का नाम?" बता दें कि फरवरी 2025 में इनकी डेटिंग को लेकर अफवाह उड़ी थी, जब दोनों ने एले लिस्ट 2025 इवेंट में भाग लिया था।
View this post on Instagram
इस प्रोजेक्ट पर कर रहे काम
वर्कफ्रंट की बात करें तो आशीष अपनी पहली निर्देशित फिल्म "एकाकी" की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। एसीवी स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाली "एकाकी" में काश डोडेजा, हर्ष राणे, सिद्धांत सरफरे, शशांक शेखर, रोहित साधवानी और ग्रिशिम नवानी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।