फ्रांस में वेकेशन मना रहें शाह रुख़ के बेटे आर्यन ख़ान, तस्वीरें देखते ही याद आ जाएंगे यंग SRK
इन तस्वीरों में आर्यन आपको ऑरेंज जैकेट में स्नो और फ्रांस की वादियों का मज़ा लेते हुए दिखाई देंगे। और इसमें कोई शक नहीं है कि ये तस्वीरें हमें शाह रुख़ के यंग डेज़ की याद दिला रहे हैं!
मुंबई। बॉलीवुड प्रेमी जितना अपने फेवरेट स्टार्स से प्यार करते हैं उतना ही उनके किड्स से भी करते हैं। स्टार किड्स को सोशल मीडिया पर फॉलो करने से लेकर उनके फैनपेज बनाने तक, स्टार किड्स के फैन्स की लिस्ट भी किसी से कम नहीं है। स्टार किड्स जिन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ले ली है और वो जो उम्र में सबसे छोटे हैं... इन सभीं के अपने अपने फैन्स हैं और इन्ही में से एक हैं बॉलीवुड के किंग ख़ान शाह रुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान।
बता दें कि आर्यन इन दिनों फ्रांस में हैं और छुट्टियों का मज़ा ले रहे हैं। और इन तस्वीरों को उन्होंने खुद अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है। इन तस्वीरों में आर्यन आपको ऑरेंज जैकेट में स्नो और फ्रांस की वादियों का मज़ा लेते हुए दिखाई देंगे। और इसमें कोई शक नहीं है कि ये तस्वीरें हमें शाह रुख़ के यंग डेज़ की याद दिला रहे हैं, देखिये तस्वीरें-
यह भी पढ़ें: Box Office पर अजय देवगन का सचमुच 'टोटल धमाल', 150 करोड़ का पड़ाव पार
View this post on Instagram
आर्यन की आंखें और जॉ-लाइन बिलकुल शाह रुख़ की तरह लग रही हैं। इससे पहले भी कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें आर्यन बिल्कुल अपने पिता की फोटोकॉपी लग रहे हैं। वैसे, तो आर्यन सोशल अकाउंट पर इतने एक्टिव नहीं हैं पर उनका अकाउंट वेरीफाईड है और उनके 974k फॉलोवर्स हैं। जब भी आर्यन कोई तस्वीर शेयर करते हैं तो हजारों की संख्या में लोग उनकी तस्वीरों को लाइक करते हैं।
बता दें कि आर्यन इन दिनों साउथर्न कैलीफिर्निया से फ़िल्ममेकिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। और इनके फैन्स भले ही आर्यन को सिल्वर स्क्रीन पर देखना चाहते हैं पर, एक इंटरव्यू में खुद शाह रुख़ ने कहा था कि आर्यन का इन्ट्रेस्ट कैमरे के पीछे ज्यादा है और वो टेक्नोलॉजी में ज्यादा अच्छे हैं। वो एक्टर नहीं, डायरेक्टर बनना चाहते हैं।
कुछ समय पहले यह खबर भी आई थी कि आर्यन को शाह रुख़ के दोस्त और फ़िल्ममेकर करण जौहर अपनी किसी फ़िल्म में लांच करेंगे मगर, इस बारे में बात करते हुए शाह रुख़ ने कहा था कि अभी आर्यन पढ़ाई कर रहे हैं और जब वो वापस आ जाएंगे तो यह बात तय होगी कि वो आगे क्या करना चाहते हैं। हां, लेकिन वो कुछ भी करें करण का साथ उनके साथ हमेशा रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।