Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरविंद अकेला कल्लू के गाने 'नाच रे पतरकी 3.0' ने मचाया गर्दा, नमृता मल्ला के साथ खूब जमी रोमांटिक केमेस्ट्री

    अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार हैं। इनके सॉन्ग्स लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। कुछ समय पहले इनका गाना नाच रे पतरकी का 2.0 सॉन्ग रिलीज हुआ था जिसके बाद म्यूजिक लवर्स के लिए गाने का तीसरा वर्जन रिलीज हो चुका है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Thu, 01 Jun 2023 11:03 AM (IST)
    Hero Image
    Still Image of Arvind Akela Kallu and Namrata Malla from Naach Re Patarki 3.0

    नई दिल्ली,जेएनएन। भोजपुरी सिनेमा के स्टार अरविंद अकेला कल्लू उन सितारों में से हैं, जिन्होंने कम वक्त में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने बहुत ही कम समय में भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। फैंस उनकी एक्टिंग के साथ ही गानों को भी पसंद करते हैं, और बात जब अरविंद अकेला कल्लू के गानों की आती है, तो वह नए-नए कलेवर में अपने फैंस के लिए सॉन्ग रिलीज करना नहीं भूलते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज हुआ 'नाच रे पतरकी' का 3.0 वर्जन

    इस टैलेंटेड स्टार का हाल ही में सॉन्ग 'नाच रे पतरकी 3.0' रिलीज हुआ है। अरविंद अकेला कल्लू के साथी ही शिल्पी राज ने इस गाने को अपनी खूबसूरत आवाज दी है। रिलीज होते ही इस गाने ने धूम मचा दी है। इससे पहले इसके दो वर्जन ने भोजपुरी के दर्शकों को नागिन धुन पर खूब नचाया। म्यूजिक प्रधान इस गाने में भी कल्लू ने अपनी छाप छोड़ी है और यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है।

    म्यूजिक लवर्स के लिए कल्लू लेकर आए मजेदार गाना

    'नागिन' थीम पर बने इस गाने का म्यूजिक बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ की फिल्म के म्यूजिक को याद कराने वाला है। लेकिन भोजपुरी में यह अपने आप में नायाब और अनोखा है, जिसे कल्लू अपने फैंस और भोजपुरी म्यूजिक लवर्स के लिए लेकर आए हैं।

    'नाच रे पतरकी 3.0' के बारे में अरविंद अकेला कल्लू ने कहा ''गाने की धुन बेहद मजेदार है। मैं भोजपुरी म्यूजिक लवर्स और अपने फैंस से अपील करूंगा कि आप सभी इस गाने को खूब सुने और इससे बड़ा बनाएं। हमारे गाने का म्यूजिक वीडियो भी बेहद आकर्षक है जिसमें मेरे साथ भोजपुरी न्यू कमर नम्रता मल्ला का सेंसेशनल डांस आपको खूब भाएगा यह मेरा विश्वास है।''

    बता दें कि गाना 'नाच रे पतरकी 3.0' गाना सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इसके गीतकार आशुतोष तिवारी और संगीतकार प्रियांशु सिंह है।