'तुम्हें अपनी आइब्रो को...', Yami Gautam को प्लास्टिक सर्जरी करवाने के लिए मिली थी ऐसी नसीहत
हीरोइनों के अक्सर बदले लुक्स फैंस को काफी हैरान कर देते हैं। इंडस्ट्री में जाह्नवी कपूर से लेकर अनुष्का शर्मा और आयशा टाकिया और प्रियंका चोपड़ा जैसी एक्ट्रेसेस सर्जरी करवाने का आरोप लगता रहता है। अब हाल ही में यामी गौतम ने भी एक्ट्रेस की प्लास्टिक सर्जरी को लेकर खुलकर बात की है और साथ ही बताया कि उन्हें भी ऐसा करने की सलाह मिली है।

जागरण न्यूजनेटवर्क, मुंबई। भले ही बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस ये स्वीकार न करें कि उन्होंने किसी भी तरह की प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया है, लेकिन उनके बदले लुक को लेकर कई सवाल फैंस के मन में खड़े हो ही जाते हैं।
जाह्नवी कपूर से लेकर खुशी कपूर, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, कोएना मित्रा सहित कई हीरोइनों पर प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लेकर खूबसूरत दिखने का आरोप लगता रहा है। अब हाल ही में यामी गौतम ने प्लास्टिक सर्जरी को लेकर खुलकर बात की है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें भी सर्जरी की सलाह दी गई है।
यामी ने बताई क्या है सुंदरता की परिभाषा?
कई ए लिस्टर्स एक्ट्रेसेस जहां सर्जरी का सहारा लेकर अपने लुक्स को ग्लैमरस बनाती हैं, तो वहीं उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक एक्ट्रेस यामी गौतम ने इससे आज भी दूरी बना रखी है।
यह भी पढ़ें- तमन्ना भाटिया के एक्स के साथ नजर आएंगी Yami Gautam, फ्रेश जोड़ी को साथ देखने के लिए एक्साइटेड हुए फैंस
"मुझे लगता है कि हर अभिनेत्री इस तरह की चीजों से गुजरती है, जहां उसे खुद में बदलाव लाने के लिए कहा जाता है। आप नए होते हैं, लोगों के लिए आसान होता है कि वह आपको सलाह दे। कई बार वह सलाह आपको नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं, बल्कि वाकई अच्छा सोचकर दे रहे होते हैं। आप अपने आसपास देख भी रहे होते हैं कि उनकी सलाह काम कर रही है। उस माहौल में फिर आपको मानसिक तौर पर स्ट्रांग रहना होगा, ताकि उन आवाजों को अनसुना कर सकें। मुझे लगता है कि सुंदरता की परिभाषा पर कोई फुल स्टॉप नहीं है, आज फलां चीज सुंदर है, कल कुछ और। मैं लोगों की सुनती हूं और मुस्कुराती हूं। महीनों बाद जब वह सलाह देने वाला मिलता है, तो कहता है कि आपने मेरी सलाह ही नहीं ली, मैं कहती हूं, नहीं ली"।
आइब्रो सही करवाने की मिली थी सलाह
यामी गौतम ने आगे कहा, "एक बड़े मेकअप आर्टिस्ट ने कहा था कि आपके आइब्रो (भौहों) को फलां तरीके का होना चाहिए। मैंने कहा कि क्या हम मेकअप कर लें। मेरे लिए वह जो कह रहे थे, वह सुंदरता की परिभाषा नहीं है, लेकिन हो सकता है कि किसी के लिए वह हो। मैंने कभी कुछ ऐसा नहीं कराया, जिससे मेरे चेहरे का नक्शा बदले।
जो ऐसा खुशी से करा रहा है, उसे लिए अच्छा है लेकिन जो दबाव में कर रहे हैं, वह दुख की बात है।’ आगे यामी ने बताया की वह पांच फिल्में साइन कर चुकी हैं"।
यह भी पढ़ें- पर्दे पर 'शाह बानो' का किरदार निभाएंगी Yami Gautam, इमरान हाशमी के साथ दिखाएंगी ऐतिहासिक कहानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।