अनुच्छेद 370 और Article 35A के हटने का और टीवी निर्माता Ekta Kapoor ने ऐसे किया समर्थन
एकता कपूर की हाल ही में वेब सीरीज ‘हक से’ रिलीज हुई हैl जोकि जम्मू कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl अनुच्छेद 370 पर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि एक देश एक कानून राष्ट्र की आवश्यकता हैl एकता कपूर मुंबई ने यह बातें मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में कही हैंl
एकता कपूर की हाल ही में वेब सीरीज ‘हक से’ रिलीज हुई हैl जोकि जम्मू कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित हैl
View this post on Instagram
अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बारे में जब एकता कपूर से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘क्योंकि मैं इस देश में रहती है तो मेरा यह मानना है कि हमें एक देश एक कानून की नीति का पालन करना चाहिएl’ एकता कपूर ने मुंबई में शनिवार को अपनी आने वाली 2 वेब सीरीज छोड़ लस्सी और चिकन मसाला और 'मॉम : मिशन ओवर मार्स' के ट्रेलर लॉन्च पर मीडिया से बातचीत के दौरान यह बातें कहीl
View this post on Instagram
हक से वेब सीरीज में राजीव खंडेलवाल, सुरवीन चावला और पारुल गुलाटी की अहम भूमिका हैl इसकी वेब सीरीज में कहानी 4 बहनों के इर्द-गिर्द घूमती हैl इसके अलावा यह जम्मू कश्मीर में न्याय, समानता और महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों को भी उठाती हैl एकता कपूर से जब इस बारे में पूछा गया कि क्या वह इस शो का अगला सीजन भी बनाने वाली हैl इस पर उन्होंने उत्तर देते हुए कहा कि वह आगे भी इसे बनाएंगी और इससे जुड़े कई विषयों को भी उठाएंगीl
यह भी पढ़ें : Lisa Haydon ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की बेबी बम्प की तस्वीर, दूसरी बार हुई प्रेग्नेंट, देखें तस्वीरें
इस मौके पर जब एकता कपूर से यह पूछा गया कि क्या वह इस वेब सीरीज में अनुच्छेद 370 को लेकर भी कोई सीन शूट करने वाली हैl इस पर एकता ने कहा कि कहानी लिखी जा चुकी है और जल्द इसकी शूटिंग शुरू होगी लेकिन थोड़ा सा दिखाने की उनकी योजना हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।