Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Article 15 Box Office Collection Day 3: Kabir Singh के बावजूद ओपनिंग वीकेंड में छा गयी Article 15

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jul 2019 09:48 AM (IST)

    Article 15 Box Office collection Day 3 आयुष्मान का यह दूसरा बेस्ट ओपनिंग वीकेंड है। पिछले साल आयी बधाई हो ने 4 दिन लम्बे ओपनिंग वीकेंड में 45.70 करोड़ ...और पढ़ें

    Article 15 Box Office Collection Day 3: Kabir Singh के बावजूद ओपनिंग वीकेंड में छा गयी Article 15

    नई दिल्ली, जेएनएन। Article 15 Box office collection Day 3: आयुष्मान खुराना की फ़िल्म आर्टिकल 15 ने ओपनिंग वीकेंड में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। समीक्षकों के इम्तेहान में पास हुई आर्टिकल 15 दर्शकों को भी ख़ूब पसंद आ रही है, जिसकी बदौलत ओपनिंग वीकेंड में ही इसने 20 करोड़ रुपये से अधिक रकम जमा कर ली। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेड सूत्रों के अनुसार, 28 जून को रिलीज़ हुई आर्टिकल 15 ने शुक्रवार 5.02 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी, जिसके बाद शनिवार को फ़िल्म ने 7.25 करोड़ रुपये और रविवार को 7.77 करोड़ रुपये जमा किये, जिसे मिलाकर ओपनिंग वीकेंड में फ़िल्म का नेट कलेक्शन 20.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच बेहद अहम वर्ल्ड कप मैच के बावजूद आर्टिकल 15 के आंकड़ों में इजाफ़ा हुआ है। वहीं, शाहिद कपूर की फ़िल्म कबीर सिंह की कड़ी चुनौती के बावजूद आर्टिकल 15 के इस कलेक्शन को जानकार अच्छा मान रहे हैं। कबीर सिंह ने दूसरे वीकेंड में 47.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

    आयुष्मान खुराना का यह दूसरा बेस्ट ओपनिंग वीकेंड है। पिछले साल आयी बधाई हो ने 4 दिन लम्बे ओपनिंग वीकेंड में 45.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, थ्रिलर फ़िल्म अंधाधुन ने 15 करोड़ रुपये ओपनिंग वीकेंड में जमा किये थे, जबकि 2017 में आयीं शुभ मंगल सावधान और बरेली की बर्फ़ी ने क्रमश: 14.46 करोड़ रुपये और 11.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड में किया था। 

    आर्टिकल 15 को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म उत्तर प्रदेश में हुई दुष्कर्म की एक सच्ची घटना से प्रेरित है, जिसने पूरे समाज और सिस्टम को हिला दिया था। फ़िल्म के संवादों में एक जाति विशेष का रेफरेंस होने की वजह से कुछ जगहों पर इसे तीखे विरोध का सामना भी करना पड़ा है।