Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोना मोहपात्रा के बाद अमृता राव ने की थी अर्नब गोस्वामी की रिहाई की मांग

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 11 Nov 2020 04:26 PM (IST)

    Amrita Rao Demands Arnab Goswami Release अमृता राव ने सोशल मीडिया पर अर्नब गोस्वामी की रिहाई की मांग की हैl अर्नब गोस्वामी का समर्थन करते हुए अमृता राव ने ट्विटर पर लिखा है अर्नब गोस्वामी के लिए आवाज उठाएं और अर्नब गोस्वामी की रिहाई की मांग करेंl

    अमृता राव अभी हाल ही में मां बनी हैl उन्होंने आरजे अनमोल से शादी की हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl पत्रकार अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैl इसके बाद फिल्म अभिनेत्री अमृता राव ने अर्नब गोस्वामी का समर्थन किया हैl उन्होंने सोशल मीडिया पर अर्नब का समर्थन करते हुए उनके रिहाई की मांग की हैl दरअसल कुछ दिनों पहले मुंबई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया हैl मामला आत्महत्या के लिए उकसाने का है, जिसे 2018 में बंद कर दिया गया थाl इस मामले में अलीबाग की कोर्ट में अर्नब को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया थाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब अमृता राव ने सोशल मीडिया पर अर्नब गोस्वामी की रिहाई की मांग की हैl अर्नब गोस्वामी का समर्थन करते हुए अमृता राव ने ट्विटर पर लिखा है, 'अर्नब गोस्वामी के लिए आवाज उठाएं और अर्नब गोस्वामी की रिहाई की मांग करेंl' अमृता राव अभी हाल ही में मां बनी हैl उन्होंने आरजे अनमोल से शादी की हैl अमृता राव ने 3 हैशटैग का उपयोग किया हैl अमृता ने लिखा है, 'इंडिया विद अर्नब गोस्वामी, अर्नब लाइफ अंडर थ्रेट, वी वांट अर्नब बैक'

    सोना महापात्रा ने भी अर्नब गोस्वामी की जमानत का विरोध कर रहे लोगों को ट्रोल किया थाl सोना ने लिखा था, 'जो लोग इस समय चुप हैं और अर्नब गोस्वामी की जमानत याचिका रद्द होने पर प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं, जिस जेल में आतंकवादियों और अंडरवर्ल्ड के गुंडों के साथ रखा गया हैl यह बात ध्यान रखें कि आप भी पॉलिटिकल वेडेंटा रखते हैl दो गलत बातें मिल जाने पर कभी सही नहीं हो सकतीl'  

    अर्नब गोस्वामी एक पत्रकार है और महाराष्ट्र सरकार की किसी भी विषय पर की भूमिका को लेकर बहुत आक्रामक रुख रहते हैंl उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत मामले में भी बॉलीवुड और महाराष्ट्र सरकार की भूमिका को लेकर सवाल खड़े किए थेल अब सर्वोच्च न्यायालय ने भी अर्नब गोस्वामी की पत्रकारिता का बचाव किया है और उनसे सहमत नहीं होनेपर चैनल बदल देने की बात कही हैंl