Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arjun Rampal का X अकाउंट हुआ हैक, Neeraj Chopra के बारे में था आखिरी ट्वीट

    Updated: Sat, 10 Aug 2024 11:39 AM (IST)

    आज के दौर में सोशल मीडिया हैंडल हैक होना आम बात हो गई है। अब इसकी मार अभिनेता अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) ने झेली है। एक्टर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर अपने एक्स अकाउंट को हैक करने की जानकारी दी है। इस मामले को लेकर वहा नाखुश हैं और उन्होंने फैंस से बड़ी अपील कर डाली है। उनका आखिरी ट्वीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को लेकर था।

    Hero Image
    अर्जुन रामपाल के ट्विटर हुआ हैक (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिल है तुम्हारा और रा.वन जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ने वाले कलाकार अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) इस वक्त सुर्खियों में बने हुए हैं। जिसकी वजह उनका ऑफिशियल एक्स अकाउंट है। एक्टर का ट्विटर हैंडल हैक हो गया है, जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टाग्राम हैंडल पर अर्जुन रामपाल ने एक लेटेस्ट पोस्ट कर इसके बारे में जानकारी दी है। आइए इस मामले को थोड़ा और डिटेल्स में जानते हैं। फिलहाल उनके ट्विटर पर आखिरी ट्वीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के बारे में दिखा रहा है। 

    अर्जुन का एक्स हैंडल हैक

    वीकेंड अर्जुन रामपाल के लिए कुछ खास लेकर नहीं आया और उल्टा उनकी चिंता को बढ़ा दिया है। 10 अगस्त को अर्जुन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्टर ने अपने एक्स अकाउंट के हैक होने के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है- 

    ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड गैब्रिएला संग अर्जुन रामपाल ने नहीं की है शादी, अब बोले- 'ये सिर्फ कागज का टुकड़ा है'

    ये अच्छी खबर नहीं हैं, मेरा एक्स अकाउंट हैक हो गया है। मैं आप सबसे निवेदन करता हूं कि किसी भी प्रकार के मैसेज और ट्वीट का रिप्लाई न दें। 

    इस तरह से अर्जुन ने अपनी आपबीती बताई है। इससे पहले 9 अगस्त शुक्रवार को अर्जुन रामपाल ने आखिरी ट्वीट भारतीय जैवलिन थ्रोअर और फील्ड एथलीट नीरज चोपड़ा को लेकर किया था। जिसमें उन्होंने नीरज को पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने को लेकर बधाई दी थी। 

    उसके बाद से उनका एक्स हैंडल पूरी तरह से हैक हो गया है। आज के दौर सोशल मीडिया हैंडल हैक होना आम बात हो गई है और अब इसका नया शिकार अर्जुन रामपाल बने हैं। 

    अर्जुन की अगली फिल्म

    हाल ही में उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक निर्देशक आदित्य धर ने अपनी अगली फिल्म का एलान किया है, जिसका टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है। ये एक मल्टीस्टारर फिल्म होगी, जिसमें रणवीर सिंह, आर माधवन, अक्षय खन्ना, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज फिल्म कलाकार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। 

    ये भी पढ़ें- 'उरी' डायरेक्टर आदित्य धर के साथ Ranveer Singh की नई फिल्म का एलान, इन धुरंधर सितारों के साथ करेंगे धमाल