Katrina Kaif को लगातार ट्रोल कर रहे हैं Arjun Kapoor, मजाक मजाक में कह दिया ऐसा
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर इन दिनों हाथ धोकर कटरीना कैफ का मजाक उड़ाने में लगे हुए हैं। हाल ही में अर्जुन ने कटरीना की एक तस्वीर का खूब मजाक बनाया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस लगातार अपने कपड़ों और लाइफस्टाइस को लेकर कभी सुर्खियों में रहती हैं तो कभी ट्रोल होती रहती हैं। लेकिन ऐसा कम ही देखने मिलता है जब एक एक्टर किसी एक्ट्रेस को ट्रोल करता है। जी हां, इन दिनों बॉलीवुड के फैमस एक्टर Arjun Kapoor लगातार एक्ट्रेस Katrina Kaif को ट्रोल कर रहे हैं।
हाल ही कटरीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की हैं जानकारी देते हुए कटरीना लिखती हैं 'और मुंबई में IIFAअपने 20 साल पूरे होने की खूशी मनाने के लिए घर वापस आ रहा है IIFA अवॉर्ड में परफॉर्म करना हमेशा से ही मेरे लिए एक अतुल्य खुशी एनर्जी रही है'।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी की खबरें फैलाने वालों को Vidya Balan ने दिया मुंह तोड़ जवाब, 7 साल से हैं परेशान
परफॉर्मेंस की कॉस्ट्यूम के साथ काला चश्मा पहने हुई कटरीना काफी खूबसूरत नज़र आ रही हैं। इस तस्वीर पर कैटरीना का मजाक बनाते हुए अर्जुन ने लिखा है 'इसे दिन में पहनो ना की रात में, मैं नही चाहता कि तुम गिर जाओ लड़की'।
ये पहली बार नही है कि अर्जुन ने कटरीना को ट्रोल किया हो, इससे पहले भी जब कटरीना ने अपनी मेक्सिको वेकेशन की तस्वीर शेयर की थी तब भी अर्जुन ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा था 'देखो कही तुम पोस करते समय तुम खंभे से ना टकरा जाओ'। इस पर कैटरीना ने जवाब देते हुए कहा 'में ख्याल रखुंगी'।
View this post on Instagram
इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए अर्जुन लिखते हैं कि तुम बेसिकली मेक्सिको फोटोशूट करवाने गई हो।
View this post on Instagram
अर्जुन कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उनके द्वारा कटरीना को लगातार किए गए ऐसे कमेंट्स को देखकर साफ है कि दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती है। वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में अर्जुन ने अपनी आगामी फिल्म 'पानीपथ' की शूटिंग पूरी की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।