Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेग्नेंसी की खबरें फैलाने वालों को Vidya Balan ने दिया मुंह तोड़ जवाब, 7 साल से हैं परेशान

    By Ifat QureshiEdited By:
    Updated: Sat, 17 Aug 2019 02:01 PM (IST)

    कई दिनों से एक्ट्रेस विघा बालन की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आ रही हैं। मगर हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इन खबरों पर अपने करारे जवाब से विघा ने लगाम लगा दिया है।

    प्रेग्नेंसी की खबरें फैलाने वालों को Vidya Balan ने दिया मुंह तोड़ जवाब, 7 साल से हैं परेशान

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की वर्साटाइल एक्ट्रेस विघा बालन की फिल्म 'मिशन मंगल' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस में जोरदार कमाई की है। फिल्म के अलावा भी इन दिनों विघा अपनी प्रेग्नेंसी की खबर के कारण भी सुर्खियों में आ गई थीं जिसके बाद हाल ही में उन्होने ऐसी खबरें फैलाने वालों को करारा जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2012 में विघा बालन ने यूटीवी मोशन पिक्चर के सीईओ और फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी। जिसके बाद से ही लगातार विघा की प्रेग्नेंसी की खबरें सुर्खियों पर बनी रहती हैं जिनपर विघा ने कभी भी जवाब नही दिया था। हाल ही में स्पॉट बॉय को दिए एक इंटरव्यू में विघा बालन ने बताया कि किस तरह वें 7 सालों से ऐसी अफवाहों का सामना कर रही हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    🥰 Happy Anniversary to us 🥰!!

    A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

    प्रेग्नेंसी के सवाल पर विघा बालन ने कहा कि मैं प्रेग्नेंट नही हूं, मुझे ये कहने में जरा भी शर्म नही आती कि मेरा पेट फ्लेट नही है। यही कारण है कि इस तरह की बातें सामने आती हैं। अगर कोई ड्रेस मेरी स्किन पर फिट आती है तो लोगों को लगता हैं कि मैं प्रेगनेंट हूं। मुझे माफ करें मगर क्या आप लोगों के पास कोई और काम नही है?विघा ने बताया कि जब पहली बार उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें आई थीं तो उनकी शादी को महज एक महीना ही हुआ था।

    यह भी पढ़ें: Mission Mangal Box Office Collection Day 2 Akshay Kumar की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    For the #PKSBE organized #ItchSummit in #MyEternalLove..a saree & silver jewellery 💥. Saree - @toraniofficial Hair - @bhosleshalaka Makeup - @shre20 Styled by - @who_wore_what_when

    A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

    वर्क फ्रंट की बात करें तो विघा कि फिल्म 'मिशन मंगल' 15 अगस्त को ही रिलीज़ हुई है जो कि बॉक्स ऑफिस में काफी अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म में विघा के साथ अक्षय कुमार, तापसी पन्नू औऱ सोनाक्षी सिन्हा भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आ रही हैं। ये फिल्म की कहानी एक असल वाक्ये पर आधारित है।