Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kapil Sharma के शो में क्यों 'नकली हंसी' हंसती थीं Archana Puran Singh, एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई

    Updated: Sat, 30 Mar 2024 04:38 PM (IST)

    The Great Indian Kapil Show को शुरू होने में अब बस कुछ ही देर है। इसके बाद फैंस अपने पसंदीदा शो को फिर से देख पाएंगे। इस बार शो में कपिल के साथ-साथ सुनील ग्रोवर भी दिखाई देने वाले हैं। वहीं जज की कुर्सी पर Archana Puran Singh हंसते हुए दिखाई देंगी। अब हाल ही में एक इवेंट में अर्चना ने शो में अपनी नकली हंसी पर बात की है।

    Hero Image
    एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बाकी हैं। ऐसे में कपिल शर्मा के इस शो का बज हर जगह देखने को मिल रहा है। लंबे समय के बाद एक बार फिर फैंस सुनील ग्रोवर को इस शो में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। सिर्फ सुनील ही नहीं, बल्कि इसमें कई पुराने चेहरे देखने को मिलने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन्हीं में से एक हैं जज की कुर्सी पर बैठने वाली अर्चना पूरन सिंह। अर्चना भी शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक इवेंट में बताया कि उनकी जॉब दुनिया की बेस्ट जॉब है। इसके साथ ही कैसे उन्हें खराब जोक्स पर 'नकली हंसी' के लिए ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता था।

    यह भी पढ़ें: इन कैरेक्टर्स को प्ले कर फेमस हुए थे Sunil Grover, अब The Great Indian Kapil Show में निभाएंगे ये किरदार

    हंसी के लिए मशहूर हो जाऊंगी

    हाल ही में एक इवेंट में अर्चना ने अपने काम को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि एक दिन मैं अपनी हंसी के लिए इतनी मशहूर हो जाऊंगी। एक एक्ट्रेस के तौर पर मैंने हमेशा सोचा था कि मेरा अभिनय मशहूर हो जाएगा, लेकिन देखिए डेस्टिनी आपको कहां ले जाती है। यह दुनिया का सबसे अच्छा काम है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    झूठी हंसी हंसती थीं अर्चना?

    जब अर्चना पूरन सिंह से पूछा गया कि वह खराब जोक्स पर क्यों हंसती हैं, तो उन्होंने कहा कि अब ऐसा नहीं होता है। पहले मेकर्स खराब जोक पर उनकी हंसी को एडिट कर देते थे। उन्होंने आगे कहा कि अब आप देखेंगे, पिछले 3 साल से ऐसा नहीं हो रहा है। पहले खराब जोक पर भी हंसते थे, लेकिन मैं इस बात से खुश नहीं थी।

    यह तब ये होता था, जब किसी जोक में पंच नहीं होता था, तो मेकर्स सोचते थे कि अगर हम अर्चना की हंसी इसमें लगा देंगे तो पंच उठ जाएगा, लेकिन पंच नहीं उठा। यहां तक कि लोगों को लगा ये औरत पागल है। किसी भी बात पर हंस देती है। मेरी हंसी की सच्चाई पर सवाल खड़े होने लगे थे। अब मैं सच में अच्छे जोक्स पर ही हंसती हूं।

    बता दें कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो आज से नेटफ्लिक्स पर 8 बजे से शुरू हो रहा है।

    यह भी पढ़ें: चंद घंटों में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा-Sunil Grover की वापसी, कब-कहां शुरू होगा The Great Indian Kapil Show?