Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे कैटरीना वाले रोल...' Archana Puran Singh ने कपिल के शो में खुद पर मजाक बनाने को लेकर तोड़ी चुप्पी

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 04:37 PM (IST)

    एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह का कहना है कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो के साथ एक्टिंग करना भी उनके लिए जरूरी है ताकि वह अभिनय न भूलें। चूंकि यह शो नेटफ्लिक्स पर सीमित एपिसोड के लिए आता है इसलिए उन्हें एक्टिंग के लिए समय मिल जाता है। इस बार शो में नवजोत सिंह सिद्धू भी उनकी बगल में बैठे हैं जिससे उन्हें काफी खुशी है।

    Hero Image
    अर्चना पूरन सिंह कॉमेडी के साथ एक्टिंग के लिए भी निकालती हैं टाइम

    प्रियंका सिंह, मुंबई। कहीं अभिनय भूल न जाएं इसलिए अभिनेत्री और कामेडियन अर्चना पूरण सिंह कामेडी शो के साथ अभिनय भी कर रही हैं। द ग्रेट इंडियन कपिल शो चूंकि नेटफ्लिक्स पर सीमित एपिसोड के लिए आता है, इसलिए उन्हें अभिनय के लिए भी समय मिल पा रहा है। इस बार कामेडी शो के तीसरे सीजन में अर्चना के साथ कुर्सी पर बैठकर हंसने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू भी लौट आए हैं। पेश हैं अर्चना से बातचीत के अंश...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कामेडी के साथ अभिनय आपके लिए कितना जरूरी है? अपने लिए किस तरह के किरदार देख रही हैं?

    सच कहूं, तो बीच में ऐसा लगने लगा था कि कहीं अभिनय भूल तो नहीं गई। फिल्मों का 20-25 दिन का शेड्यूल होता है। एक्टिंग के ऑफर आते भी थे, तो उसे ले नहीं पा रही थी। जहां आप मन को सिकोड़ लेते हैं, वहां मौके कम हो जाते हैं। लेकिन अब लग रहा है कि जो मौके मिलने चाहिए वह मिल रहे हैं। यह सीजनल शो है, हम एक ब्रेक लेते हैं, फिर नया सीजन आता है। उस ब्रेक में अभिनय का काम भी कर पा रही हूं। डिजिटल प्लेटफार्म पर शो होने के कारण रचनात्मक संतुष्टि मिल पा रही है। रही बात किरदार की तो अब मुझे पता है कि न ही मुझे हीरोइनों वाले रोल मिलेंगे, न ही उसकी चाह है। मैं हमेशा कहती हूं कि मुझे कैटरीना कैफ के रोल तो मिलेंगे नहीं।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- मनसे की कपिल शर्मा को दी चेतावनी, कहा- अपने शो में मुंबई को 'बॉम्बे' कहना बंद करें, नहीं तो होगा आंदोलन

    नवजोत सिंह सिद्धू भी शो में आपकी बगल की कुर्सी पर आ गए हैं। लेकिन आपकी कुर्सी हिली नहीं...

    मैंने ही उन्हें बुलाया है (जोर से हंसते हुए), मंच पर इतनी महफिल जमती थी और मैं अकेले बैठी रहती थी। मैंने कहा आ जाइए। कट के बीच में हम गप्पे लड़ाते हैं, चाय-काफी पीते हैं। अच्छा लगता है।

    लेकिन क्या आपको इनसिक्योरिटी नहीं हुई?

    इनसिक्योरिटी तब होती है, जब आत्मविश्वास न हो। इतने सालों तक काम करने के बाद, जो भी इनसिक्योरिटी थी, वह खत्म हो गई है। इस उम्र में इतना कुछ मिल रहा है, तो किस बात के लिए इनसिक्योर रहूं। मुझे पता है कि आपकी किस्मत आपसे कोई नहीं छीन सकता है। अब बस यही बात मन में है कि अपनी आखिरी सांस तक सेहतमंद रहूं, ताकि काम करती रहूं।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    कई बार कपिल और शो के बाकी कलाकार आप पर ही जोक बना देते हैं। उस वक्त पॉजिटिव कैसे रह पाती हैं?

    मैं उसे मजाक में ही लेती हूं। मेरा स्वभाव भी ऐसा है कि मुझे चीजें जल्दी बुरी नहीं लगती हैं। कपिल और बाकी कलाकार जब कुछ सेट पर कहते हैं, तो वह उनकी शरारत है। कुर्सी पर मैं कोई कैरेक्टर नहीं निभा रही हूं। मैंने कई फिल्मों में कामेडी की है। कामेडी का जोन ही मेरे लिए सहज है। मैं भाग्यशाली हूं या तो मैं किसी को हंसा रही हूं या खुद हंस रही हूं। इससे बेहतर जिंदगी क्या होगी।

    एक्टिंग का एक्सपीरियंस जज की कुर्सी पर कितना काम आता है?

    मैं कलाकार हूं, तो मुझे प्रतिक्रियाएं देने का अनुभव है। मैं कामेडी के पंच पर हंसती हूं, प्रतिक्रिया देती हूं और उस एक्ट को सपोर्ट करती हूं। सामान्य ड्रामा शो में भी अगर तालियां न बजें या दर्शकों की प्रतिक्रिया न आए, तो कलाकार का दिल स्टेज पर बैठने लग जाता है। फिर कामेडी तो इतनी डिमांडिंग होती है कि अगर कामेडी करने वाले ही हिम्मत न बढ़ाई जाए, तो उसका आत्मविश्वास हिल जाता है। मेरा रोल केवल हंसना ही नहीं है, आर्टिस्ट को हौसला देना भी होता है। मैं शो में एक सीनीयर की भूमिका निभाती हूं, जिसे इस फील्ड के बारे में जानकारी हैं।

     फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    क्या अच्छी कामेडी का कोई फार्मूला है?

    अगर कोई फार्मूला होता, तो उसे लोगों ने अब तक खोज लिया होता। यह एक कला है, जैसे कोई पेंटर होता है, अब पेंटिंग की क्लासेस लेकर हर कोई महान चित्रकार पिकासो तो नहीं बन सकता है ना। हर देश का ह्यूमर अलग होता है। बचपन से जो आप सुनते हैं, सीखते हैं वह आपके भीतर समा जाता है। इसे सीख नहीं सकते हैं, बस दूसरों को देखकर बेहतर कर सकते हैं। कामेडी का बस यही फार्मूला है कि आपके आसपास जो हो रहा है, उसे जानने की जिज्ञासा होनी चाहिए।

    खबरें आई थीं कि श्रीमान श्रीमती का नया सीजन आएगा और आप उससे जुड़ सकती हैं। कितनी सच्चाई है?

    मुझे नहीं लगता है ऐसा हो रहा है। मुझे किसी ने इस बारे में पूछा भी नहीं है। फिलहाल मैंने एक वेब सीरीज ही साइन की है, जिसकी शूटिंग अक्टूबर से शुरू होगी। हल्की-फुल्की है, लेकिन कामेडी से बहुत अलग है। वास्तविक जोन में है। मैं एक्साइटेड हूं, क्योंकि काफी समय से ऐसी एक्टिंग नहीं की है। उम्मीद है कि एक्टिंग भूली नहीं हूं।

    यह भी पढ़ें- कृष्णा अभिषेक से लड़ाई के बाद Kapil Sharma का शो छोड़ देंगे कीकू शारदा? अर्चना पूरन सिंह ने बताई सच्चाई