Salman Khan की नई भाभी का इंस्टाग्राम हुआ हैक, कुछ दिन पहले पति Arbaaz Khan संग शेयर की थी ये पोस्ट
Shura Khan Instagram हाल ही में फिल्म कलाकार और निर्माता अरबाज खान ने शूरा खान संग दूसरी शादी रचाई है। शादी के बाद अरबाज और शूरा आए दिन लाइमलाइट का हिस्सा बनते हैं। इस बीच खबर है कि शूरा का इंस्टाग्राम हैंडल पर हैक हो गया है। जिसकी जानकारी खुद अरबाज की दूसरी पत्नी ने सोशल मीडिया पर देते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली, Arbaaz Khan Wife Shura Khan Instagram: दबंग फिल्म निर्माता अरबाज खान ने बीते साल के अंतिम महीने में अपने जीवन की नई शुरुआत की। अरबाज ने गर्लफ्रेंड शूरा खान के साथ निकाह कर दूसरी बार शादी रचाई। इस बीच शूरा को लेकर इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है।
शूरा का सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम हैक हो गया है, जिसकी जानकारी खुद अरबाज खान की दूसरी पत्नी ने दी है और इसके ठीक होने के बाद शूरा ने अपनी राय भी दी है।
शूरा का ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक
सलमान खान की नई भाभी एक प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट चलाती हैं, इसके बावजूद वह हैकर्स के शिकंजे से बच नहीं पाई हैं। हाल ही में शूरा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी कि उनका ऑफिशियल इंस्टामग्राम हैंडल पर हैक हो गया था, जिसकी वजह से वह काफी परेशान हो गई थीं। इस मामले की जानकारी देते हुए अरबाज खान की लेडी लव ने एक लेटेस्ट पोस्ट के जरिए बताया है-
सभी को प्यार भरा नमस्कार, पिछले हफ्ते मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट से छेड़छाड़ की गई थी, जिसकी वजह से ये हैक हो गया था। मेरे लिए ये अनुभव बेहद निराशाजनक रहा। लेकिन इंस्टाग्राम, फेसबुक और मेरी प्रिय दोस्त शैली भूत्रा की सहायता से ये ठीक हो गया है और मैंने इसे पुन: पा लिया है। मैं इन सभी के समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद कहना चाहती हूं। वापस आकर काफी अच्छा लग रहा है।
इस तरह से शूरा खान ने इंस्टाग्राम के ठीक होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि उनके लिए ये अनुभव कैसा रहा।
अरबाज खान संग शेयर की थी ये फोटो
इंस्टाग्राम हैक होने से पहले शूरा खान ने पति अरबाज खान संग एक रोमांटिक फोटो को इंस्टा स्टोरी में शेयर किया था।
इस तस्वीर में अरबाज और शूरा कपड़ों की ट्विनिंग करते हुए दिखाई दिए थे। बता दें कि 5 फरवरी को शूरा ने इस शानदार स्टोरी को पोस्ट किया था।
ये भी पढ़ें- 'उनकी सफलता कहीं ज्यादा...', Arbaaz Khan ने शूरा के साथ ज्यादा ऐज गैप पर तोड़ी चुप्पी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।