'उनकी सफलता कहीं ज्यादा...', Arbaaz Khan ने शूरा के साथ ज्यादा ऐज गैप पर तोड़ी चुप्पी
Arbaaz Khan And Sshura Khan अरबाज खान ने जब से मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ दूसरी शादी की है। तब से अभिनेता सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने शूरा खान के साथ शादी कर हर किसी को हैरान कर दिया था। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में अरबाज ने अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Arbaaz Khan And Sshura Khan: अरबाज खान ने दिसंबर 2023 में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ शादी कर हर किसी को हैरान कर दिया था। अब दोनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अरबाज और शूरा की उम्र में एक या दो साल का नहीं, बल्कि 25 साल का फर्क है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में अरबाज ने अपने और शूरा के बीच ऐज गैप के बारे में बात की।
शुक्ला के सेट पर हुई थी मुलाकात
इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान अरबाज ने बताया कि उनकी शूरा से मुलाकात उनके प्रोडक्शन पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी। यह एक कैजुअल और प्रोफेशनल मीटिंग थी। उसके बाद जब फिल्म खत्म हुई, तो हम कई बार मिले। 2 सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद हमने शादी करने का फैसला लिया था।
यह भी पढ़ें: Arbaaz Khan ने दिखाई हैप्पी मैरिड लाइफ की एक झलक, वाइफ Sshura संग शेयर की रोमांटिक फोटो
ऐज गैप पर क्या बोले अरबाज
इसके आगे अरबाज ने बात करते हुए अपने और शूरा के ऐज गैप पर भी जवाब दिए। अरबाज ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि हमें इसकी जानकारी नहीं थी या हमने इसे एक-दूसरे से छुपाया था। एक लड़की के रूप में वह जानती थीं कि वह क्या कर रही हैं और एक पुरुष के रूप में मैं जानता था कि मैं क्या कर रहा हूं। एक ही उम्र के दो लोग एक साथ हो सकते हैं और शायद एक साल में अलग भी हो सकते हैं।
तो, क्या उम्र ही सिर्फ फैक्टर है, जो रिश्तों को बनाए रखती है, खुद से पूछें। सच में, जब भी आप देखते हैं कि शादियों के बीच उम्र का बहुत बड़ा अंतर होता है, तो उनकी सफलता दर कहीं ज्यादा होती है'।
अर्पिता खान के घर हुआ था निकाह
बता दें कि अरबाज खान और शूरा का निकाह अर्पिता खान के घर पर हुआ था। इस निकाह में सलमान खान समेत पूरा खान परिवार शामिल हुआ। वहीं, इस दौरान कई सेलेब्स भी नजर आए थे। अरबाज कई बार अपनी पत्नी शूरा संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।